अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेने के बाद से ही वहां रह रहे अवैध प्रवासियों के खिलाफ एक्शन ले रहे हैं। अब ट्रंप के निशाने पर कोलंबिया के अवैध प्रवासी हैं। ट्रंप के आदेश के बाद अमेरिका के दो मिलिट्री विमान अवैध प्रवासियों को लेकर कोलंबिया पहुंचे थे लेकिन वहां के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने उसे उतरने की इजाजत नहीं दी।

अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा हुई बाधित- ट्रंप

इस घटनाक्रम के बाद ट्रंप ने कहा कि कोलंबिया ने अवैध प्रवासियों से भरे हुए विमान को लौटा दिया, इसके बाद अब उन पर टैरिफ और वीजा प्रतिबंध लगाया जा रहा है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कोलंबिया के राष्ट्रपति के फैसले से अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा बाधित हुई है। ऐसे में कोलंबिया के सभी उत्पादों पर 25 फीसदी इमरजेंसी ट्रैफिक लगा दिया गया है। ट्रंप के फैसले के बाद टैरिफ बढ़कर 50 फ़ीसदी हो सकते हैं। इसके अलावा कोलंबिया सरकार के अधिकारियों और उसके सहयोगियों पर वीजा प्रतिबंध भी लगाया गया है।

हालांकि अब खबर आ रही है कि कोलंबिया अपने नागरिकों को वापस लेगा। कोलंबिया का कहना है कि वह अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए प्रेसिडेंशियल विमान भेजेगा। कोलंबिया के राष्ट्रपति ने कहा कि वह सम्मान के साथ अपने नागरिकों को वापस लेंगे।

भारत से पंगे के बीच बांग्लादेश की अमेरिकी सहायता पर लगी रोक, ट्रंप ने दिया बड़ा झटका

वहीं जब अमेरिका के मिलिट्री विमान को कोलंबिया में नहीं उतरने दिया गया, फिर इसके बाद कोलंबिया के राष्ट्रपति ने कहा कि ट्रंप का व्यवहार सही नहीं है। उन्होंने कहा कि अमेरिका प्रवासियों के साथ अपराधियों की तरह बर्ताव नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि प्रवासियों के साथ सम्मान और गरिमा के साथ व्यवहार किया जाना चाहिए।

कोलंबिया में रह रहे 15,660 अमेरिकी- कोलंबिया के राष्ट्रपति

इस बीच कोलंबिया के राष्ट्रपति ने कहा कि 15,660 अमेरिकी अवैध तरीके से कोलंबिया में रह रहे हैं। अब अमेरिका के एक्शन के बाद कोलंबिया भी अमेरिका के नागरिकों को वापस भेज सकता है। बता दें कि पहले मेक्सिको के प्रवासियों को भी अमेरिका ने भेजा था लेकिन उसने अमेरिका के विमानों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था।