पाकिस्तान ने शुक्रवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल और कुछ दूसरी जगहों पर हवाई हमले किए थे। उसके जवाब में अफगानी सैनिकों ने भी पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में 12 पाकिस्तानी सैनिक ढेर हो गए हैं। अफगानिस्तान की 201 खालिद बिन वलीद आर्मी कोर ने शनिवार देर रात नंगरहर और कुनार प्रांतों में डुरंड लाइन के पास पाकिस्तानी सैन्य चौकियों को निशाने पर लिया था।

तालिबान सरकार ने टोलो न्यूज को बताया है कि इस्लामिक एमिरेट्स ऑफ अफगानिस्तान की सेनाओं ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। उस कार्रवाी में पाकिस्तान की कई चौकियों को अपने कब्जे में लिया गया है। दावा तो यहां तक हुआ है कि कुनार और हेलमंद प्रांतों में अफगान सीमा पर कुछ पाकिस्तानी चौकियों को ध्वस्त कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमने-सामने की इस झड़प में अफगानी सेना ने पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया है। पाक सैनिकों के हथियार तक छीन लिए गए हैं। इस समय सबसे ज्यादा तनाव स्पिना शागा, गीवी, मणि जाभा और अन्य क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार को पाकिस्तान ने भी एयर स्ट्राइक कर अफगानिस्तान के कई ठिकानों पर बमबारी की थी।

तालिबान और पाकिस्तानी सैनिकों की तल्खी कई साल पुरानी है, सीमावर्ती क्षेत्रों में झड़पें भी आम बात है, लेकिन इस बार तनाव उस समय बढ़ा है जब तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी भारत दौरे पर हैं। वे सात दिनों के भारत दौरे पर आए हैं, उनकी विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात भी हो चुकी है। इसके अलावा मुत्ताकी के भारत दौरे को लेकर विवाद भी छिड़ा है, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों को एंट्री नहीं मिलने से बवाल है।

ये भी पढ़ें- तालिबानी मंत्री की विवादित प्रेस कॉन्फ्रेंस पर विदेश मंत्रालय