Xie Lao Song Surcharge: बीते दिनों दुनिया के दो देशों- अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर की खबर जोरदार ढंग से चर्चा में रही। सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन सहित दुनिया के कई देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया तो चीन ने इसका पुरजोर जवाब दिया। चीन ने भी अमेरिका पर जवाबी टैरिफ ठोक दिया।
इसका सीधा असर देश भर के शेयर बाजारों पर भी दिखाई दिया और इस वजह से निवेशकों के लाखों-करोड़ों रुपए डूब गए। बाद में डोनाल्ड ट्रंप पीछे हटे और उन्होंने चीन को छोड़कर दुनिया भर के सभी देशों पर टैरिफ लागू होने पर 90 दिन की रोक लगा दी लेकिन चीन के साथ अपनी लड़ाई को जारी रखने के इरादे से उन्होंने चीन से आयत होने वाले सामान पर टैरिफ बढ़ा दिया और इसे 145% कर दिया।
इस बीच चीन ने शनिवार को कहा कि वह अमेरिका से आने वाले प्रोडक्ट्स पर 125% टैरिफ लगाएगा जबकि इससे पहले यह 84% था। चीन और अमेरिका के बीच चल रहे टैरिफ वॉर के बीच सिंगापुर में एक चीनी रेस्तरां का वीडियो सामने आया है।
वीडियो से पता चलता है कि चीन के इस रेस्तरां ने अमेरिकी ग्राहकों के लिए 104 प्रतिशत सरचार्ज लगा दिया। पगोडा स्ट्रीट पर Xie Lao Song नाम के रेस्तरां के मेन गेट पर लगे एक नोटिस में अंग्रेजी और चीनी भाषा में लिखा था, “9 अप्रैल से इस रेस्तरां में भोजन करने पर अमेरिकियों को 104 प्रतिशत सरचार्ज देना होगा।” न्यूज़ एशिया चैनल की रिपोर्ट के अनुसार ऐसे एक नोटिस पर “Xie Lao Song, Singapore” लिखा हुआ था।
सरचार्ज वाला इस तरह का नोटिस तब दिखाई दिया जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी वस्तुओं पर 104 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। इसके बाद से ही यह माना जाने लगा कि शायद इसी वजह से रेस्तरां ने यह कदम उठाया। हालांकि विवाद होने के बाद इस तरह के नोटिस हटा दिए गए हैं और मालिक और कर्मचारियों दोनों ने इस पर किसी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
स्मार्टफोन और कंप्यूटर को नए टैरिफ से मिली छूट, जानें ट्रंप प्रशासन ने क्यों लिया ये बड़ा फैसला
इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी बहस हुई और यूजर्स ने सवाल उठाया कि ऐसा अमेरिकी ग्राहकों के साथ भेदभाव करने के लिए किया गया या फिर यह पब्लिसिटी स्टंट था। सिंगापुर में लगभग 74 प्रतिशत आबादी चीनी मूल की है। हालांकि सिंगापुर वर्तमान में अमेरिका के प्रोडक्ट्स पर कोई टैरिफ नहीं लगाता है लेकिन आने वाले वक्त में वह अमेरिका के प्रोडक्ट्स पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगा सकता है।
ताजा हालात को देखकर यह तय माना जा रहा है कि अमेरिका और चीन के बीच चल रहा यह टैरिफ वॉर जल्दी नहीं रुकेगा और रेस्तरां के ताजा मामले के बाद यह कहा जा सकता है कि यह किसी दूसरे देश में रह रहे इन देशों के लोगों के बीच तक पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें- भारतीयों को लगा बड़ा झटका! अमेरिका ने जारी किया वीजा बुलेटिन; EB-5 कैटेगरी में आई गिरावट