अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। मंगलवार (30 मई) को अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में दक्षिण चीन सागर के ऊपर एक चीनी लड़ाकू विमान को अमेरिकी मिलिट्री प्लेन के काफी करीब देखा गया। ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो में एक लड़ाकू विमान को अमेरिकी प्लेन के सामने से गुजरते हुए और कुछ सेकेंड बाद US RC-135 के कॉकपिट को झटके से हिलते हुए देखा जा सकता है।

चीनी लड़ाकू विमान का दक्षिण चीन सागर के ऊपर आक्रामक युद्धाभ्यास

अमेरिका के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि एक चीनी लड़ाकू विमान ने अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में दक्षिण चीन सागर के ऊपर एक अमेरिकी सैन्य विमान के पास अनावश्यक रूप से आक्रामक युद्धाभ्यास किया। अमेरिका के सैन्य कमांड ने अपने बयान में कहा कि चीनी J-16 विमान ने पैंतरेबाजी दिखाई जिसकी वजह से US RC-135 विमान को टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा।

बयान में कहा गया है, ‘अमेरिका सुरक्षित और जिम्मेदारी से उड़ान भरना, जहाज चलाना और कार्य करना जारी रखेगा, जहां भी अंतरराष्ट्रीय कानून इसकी अनुमति देता है।’ दरअसल, चीन ने इससे पहले बयान जारी करते हुए कहा था कि अमेरिका अपने प्लेन को साउथ चाइना सी के ऊपर उड़ान भरने के लिए न भेंजे क्योंकि ये आपसी शांति के लिए अच्छा नहीं होगा।

अमेरिका से बातचीत करने से चीन ने किया इनकार

चीन के तरफ से की गई ये हालिया घटना इस हफ्ते सिंगापुर में होने वाले शांगरी-ला डायलॉग एशियाई सुरक्षा शिखर सम्मेलन के पहले हुई है। इस शिखर सम्मेलन में अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने चीन के अधिकारियों से मिलने का अनुरोध किया था, जिसे चीन ने ठुकरा दिया था। नाम न छापने की शर्त पर एक वरिष्ठ अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने कहा कि 2021 के बाद से चीन ने पेंटागन के साथ बात करने के एक दर्जन से अधिक अनुरोधों का या तो जवाब नहीं दिया या अस्वीकार कर दिया।

दक्षिण चीन सागर के ऊपर चीन-अमेरिका के बीच टकराव

यह पहली बार नहीं है जब दक्षिण चीन सागर के ऊपर चीन के विमान का अमेरिकी विमान से आमना-सामना हुआ हो। दिसंबर 2022 में एक चीनी सैन्य विमान अमेरिकी वायु सेना के विमान के बेहद करीब आ गया था। अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में टकराव से बचने के लिए अमेरिकी वायु सेना को अपनी दिशा बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा था।