Covid Cases in China: चीन के वुहान में एक बार फिर कोरोना लौट आया है जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है। यहां करीब लाख आबादी वाले जियांगक्सिया जिले में शटडाउन कर दिया गया है। यहां सिनेमा हॉल, बार और कैफे को बंद कर दिया गया है। वुहान चीन का वही शहर है जहां पहली बार कोरोना के मामले सामने आए थे। जियांगक्सिया में कोरोना के चार नए मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने एहतियातन ये कदम उठाए हैं।
कोरोना के नए मामलों को देखते हुए प्रशासन ने बार, सिनेमा और इंटरनेट कैफे को बंद कर दिया है। इसके अलावा, मार्केट प्लेस और रेस्टोरेंट भी बंद कर दिए गए हैं। प्रशासन ने बड़े आयोजनों पर भी रोक लगा दी है और सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया है। साथ ही धार्मिक गतिविधियों पर भी रोक लगा दी गई है। प्रशासन ने शैक्षणिक संस्थानों को भी बंद करने का फैसला किया है।
बसों से लेकर सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, लोगों को बहुत जरूरी न होने पर शहर से बाहर न जाने की सलाह दी गई है। अधिकारियों ने 4 हाई रिस्क वाले इलाकों की भी पहचान की है, जहां लोगों को घर छोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए संभावित प्रसार रोकने के लिए प्रशासन ने ये कदम उठाए हैं। जियांगक्सिया में मंगलवार को कोरोना के चार मामले सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया है और तुरंत ही जिले को शटडाउन कर दिया गया। वुहान वही शहर है जहां 2020 में पहली बार कोरोना लॉकडाउन लगा था और दो महीने तक लोग अपने घरों से बाहर नहीं आ पाए थे। चीन की सरकार वुहान को महामारी के खिलाफ अपनी जीत के तौर पर बताती रही है हालांकि, कई ऐसे वीडियो और रिपोर्ट्स सामने आईं जिसके बाद चीन की सरकार निशाने पर रही है।
बाजार में बिकने वाले जीवित जानवरों में मौजूद था वायरस- स्टडी
वहीं, एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोरोना वायरस का प्रसार चीन के वुहान में हुआनन सीफूड मार्केट से शुरू हुआ था। रिपोर्ट के मुताबिक, वायरस संभवतः 2019 के अंत में बाजार में बिकने वाले जीवित जानवरों में मौजूद था। यहां पर जानवरों को एक साथ रखा गया था। दोनों स्टडी के दृष्टिकोण अलग-अलग हैं लेकिन दोनों एक ही निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि वुहान में पशु बाजार से वायरस के निकलने की सबसे प्रबल संभावना है।
यह एक संकेत है कि वायरस उन लोगों में फैलने लगा जो बाजार में अपने जानवरों को बेचने आए थे या फिर जो खरीदने आए थे। उनका मानना है कि जानवरों में दो अलग-अलग वायरस मौजूद थे जो लोगों में फैल गए। स्टडी में कहा गया है, “20 दिसंबर से पहले पाए गए सभी आठ कोरोना के मामले बाजार के पश्चिमी हिस्से से थे, जहां स्तनपायी प्रजातियां भी बेची जाती थीं।”