China-US Trade Conflict News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के साथ चीन के मजबूत संबंधों और तेल की खरीद को लेकर कहा था कि चीन पर अब 50 से 100 प्रतिशत टैरिफ लगाना चाहिए। इसको लेकर अब चीन ने ट्रंप पर पलटवार किया है। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा है कि चीन संवेदनशील मुद्दों के समाधान के लिए शांति वार्ता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
दरअसल, चाइना डेली की रिपोर्ट के मुताबिक, स्लोवेनिया की राजधानी ल्युब्लियाना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि युद्ध समस्याओं का समाधान नहीं कर सकते तथा प्रतिबंध केवल उन्हें और जटिल बनाएंगे।
‘चीन नहीं बनाता युद्ध की योजना’
वांग यी ने कथित तौर पर कहा कि चीन युद्ध में भाग नहीं लेता है और न ही युद्ध की योजना बनाता है, और चीन शांति वार्ता को प्रोत्साहित करता है तथा बातचीत के माध्यम से महत्वपूर्ण मुद्दों के राजनीतिक समाधान को बढ़ावा देता है। चीनी मंत्री स्लोवेनिया के उप प्रधानमंत्री तथा विदेश एवं यूरोपीय मामलों के मंत्री तान्जा फाजोन से मुलाकात के बाद बोल रहे थे।
यह भी पढ़ें- ‘चीन पर लगा देना चाहिए 100% टैरिफ…’, अब किस बात को लेकर बिफर गए डोनाल्ड ट्रंप?
चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने आगे कहा कि चीन एक ज़िम्मेदार देश है जिसका शांति और सुरक्षा के मुद्दों पर सबसे अच्छा रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि बहुपक्षवाद को बढ़ावा देने, बहुपक्षीय तंत्र को मज़बूत करने और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों की संयुक्त रूप से रक्षा करने की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें- ट्रंप टैरिफ विवाद के बीच भारत-अमेरिका में होगी डील? समझिए क्यों रक्षा समझौते से चीन-पाकिस्तान की बढ़ेगी टेंशन
यूरोप के साथ मजबूत होनी चाहिए चीन की दोस्ती
इस दौरान ही वांग यी ने यह भी कहा है कि वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय स्थिति अराजकता और संघर्ष से जुड़ी हुई है, इसलिए चीन और यूरोप को प्रतिद्वंद्वी के बजाय मित्र होना चाहिए। ग्लोबल टाइम्स के अनुसार मंत्री ने कहा कि चीन और यूरोप को प्रतिद्वंदी होने के बजाय मित्र होना चाहिए और एक-दूसरे का सामना करने के बजाय सहयोग करना चाहिए। सदी के सबसे बड़े बदलावों के बीच सही चुनाव करना, इतिहास और लोगों के प्रति दोनों पक्षों की ज़िम्मेदारियों को दर्शाता है।
गौरतलब है कि चीन के विदेश मंत्री की यह टिप्पणी ट्रंप द्वारा यूक्रेन संघर्ष समाप्त होने तक रूसी तेल की खरीद पर चीन पर 50-100% टैरिफ लगाने के आह्वान के बाद आई है।
दोहा पर इजरायल के घातक हमले के बाद कतर के प्रधानमंत्री ने ट्रंप से मुलाकात की