China Virus Outbreak News: चीन में ह्यूमन मेटाप्नेयूमो वायरस की वजह से लोगों में डर का माहौल है। 16-22 दिसंबर के आंकड़ों में देखा गया कि सांस संबंधी वायरस जैसे कि मौसमी इन्फ्लुएंजा, राइनोवायरस, रेस्पिरेटरी सिंसिटियल वायरस (RSV) और HMPV के मामलों में हाल ही में बढ़ोतरी देखी गई है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि चीन में पांच साल पहले कोरोना वायरस संक्रमण के जैसे हालात बने हुए हैं। भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत काम करने वाला नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) इस पर नजर बनाए हुआ है।

क्या भारत को डरने की जरूरत?

चीन के इस नए वायरस की खबरों पर स्वास्थ्य मंत्रालय का भी बयान सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि सरकार घटनाक्रम पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए है। फिलहाल वायरस के संक्रमण की रफ्तार में कोई बढ़ोतरी नहीं देखी गई है। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) के अधिकारी डॉ. अतुल गोयल ने लोगों से चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के प्रसार से घबराने की अपील नहीं की है। उन्होंने कहा कि मेटान्यूमोवायरस किसी भी अन्य वायरस की तरह है, जो सामान्य सर्दी का कारण बनता है और बहुत बूढ़े और बहुत युवाओं में यह फ्लू जैसे लक्षण पैदा कर सकता है।

बीजिंग ने भी जारी किया बयान

बीजिंग ने चीन में फैल रहे इस वायरस की खबरों पर एक बयान जारी किया है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने शुक्रवार को कहा कि श्वसन संबंधी संक्रमण सर्दियों के मौसम में चरम पर होते हैं। लोगों और पर्यटकों को भरोसा देते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं आपको आश्वस्त कर सकती हूं कि चीन सरकार चीनी नागरिकों और चीन आने वाले विदेशियों के स्वास्थ्य की परवाह करती है।’ उन्होंने आगे कहा कि चीन में यात्रा करना बिल्कुल सेफ है।

क्या चीन में नए वायरस की वजह से घोषित किया गया आपातकाल?

चीन ने इमरजेंसी घोषित नहीं की

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अभी तक चीन में वायरस के प्रकोप पर कोई बयान जारी नहीं किया है। चीन ने देश में किसी भी तरह की इमरजेंसी घोषित नहीं की है। चीन के पड़ोसी देश स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं। हांगकांग में एचएमपीवी के कुछ मामले सामने आए हैं। ह्यूमन मेटाप्नेयूमोवायरस (HMVP) कुछ-कुछ कोरोना वायरस जैसा ही लग रहा है। इस वायरस में आमतौर पर सर्दी-जुकाम जैसे लक्ष्ण नजर आते हैं। यह ज्यादातर छोटे बच्चों और बुजुर्गों को अपनी जद में लेता है। कहां से शुरू, कितनी मौतें और… कोरोना से जुड़े इन 3 सवालों के जवाब आज भी नहीं मिल पाए पढ़ें पूरी खबर…