चक्रवाती तूफान मेगी के बुधवार (28 सितंबर) को चीन के फुजियान और गुआंग्डोंग प्रांतों के तटीय इलाकों में पहुंचने की संभावना है। शनिवार (24 सितंबर) को इसका केंद्र ताइवान के ताइतुंग से 1780 किलोमीटर की दूरी पर प्रशांत महासागर में स्थित है, जहां 23 मीटर प्रति सेकेण्ड की गति से हवा चल रही है। सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक मेगी के 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ते हुए 28 सितंबर को चीन में प्रवेश करने की संभावना है। इसके मुताबिक स्थानीय अधिकारियों को संभावित आपदाओं से बचाव के लिए कदम उठाने के लिए कहा गया है। इसी बीच चीन के उत्तरी और उत्तर पूर्वी इलाकों में अगले तीन दिन तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है।