साल 2020 में चीन के सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख में दुस्साहस करने की कोशिश की थी और बार्डर को क्रॉस करने का प्रयास किया, लेकिन भारत ने चीनी सैनिकों को करारा जवाब दिया था। चीन के सैनिकों के जख्म काफी गहरे थे। पैंगोंग त्सो झील के दक्ष‍िणी छोर पर भारतीय सेना ने पीएलए के अंदर इतना डर पैदा कर दिया था कि जो कभी अपनी बैरक से बाहर नहीं निकलती थी। वह आज चाहे जैसा भी मौसम हो एलएसी पर तैनाती के लिए मजबूर है। भारतीय सेना ने जहां पर चीन के सैनिकों को जख्म दिए थे, वहां पर अब बैंक्‍वेट हॉल बन गया है। चीन के सैनिक वहां पर अपनी शादियां कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने एलएसी पर पेट्रोलिंग करने वाली जगह पर बैंक्वेट हॉल बना लिया है। इसी बैंक्वेट हॉल में दो सैनिकों ने अपनी शादी की है। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। यह जगह तकरीबन 18000 फिट से ज्‍यादा ऊंचाई पर है। यहां पर आम आदमी को सांस लेने में काफी तकलीफ होती है। कोई भी ज्यादा देर तक यहां पर टिक नहीं सकता है।

मानसिक दबाव झेल रहे चीनी सैनिक

    सूत्रों की मानें चीन यह सब इसलिए कर रहा है ताकि सेना के जवानों के हौसले बढ़ाए जा सके। बीते कुछ सालों में चीन के सैनिकों पर मानसिक दबाव ज्यादा बढ़ गया है। ड्रैगन अपनी आर्मी के जवानों को परेशान कर रहा है। इसमें अपने परिवार के लोगों से लंबे टाइम तक दूर रहना और सही समय पर छुट्टियां नहीं मिल पाना भी शामिल है। चीनी सैनिकों का धीरे-धीरे मोह भंग होता ही जा रहा है। वहीं, चीन अपनी सेना की ताकत में किसी भी तरह की कमी नहीं करना चाहता है। इसी वजह से सारी कोशिशों को अंजाम दे रहा है।

    चीन ने अपने सैनिकों की सैलरी में बढ़ोतरी की

    2020 में भारत के साथ झड़प होने के बाद चीन ने काफी कदम उठाए हैं। उसने अपने सैनिकों की सैलरी में करीब 40 फीसदी का इजाफा किया है। इतना ही नहीं, फाइटर पायलट और सबमरीन में तैनात जवानों की सैलरी इनसे ज्यादा बढ़ाई गई है। ड्रैगन ने सैनिकों को सेना में अपने परिवार के साथ रहने के लिए भी परमिशन दे दी है। चीन अपने सैनिकों से ज्यादा सेवाएं भी ले रहा है। बता दें कि चीन में वन चाइल्ड पॉलिसी के तहत परिवार अपने बच्चों को सेना में भेजना नहीं चाहते हैं। इसी वजह से अब वन चाइल्ड पॉलिसी में भी बदलाव किया है। पहली बार है जब इतनी ऊंचाई पर चीन के सैनिकों ने शादी की है।