Corona Cases in China: चीन में कोरोना (Corona Cases in China) ने एक तरह से हाहाकार मचा दिया है। वहां एक दिन में 3 करोड़ 70 लाख मरीज तक मिले हैं। चीन के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, यह आंकड़ा विश्व के किसी भी देश में एक दिन में मिलने वाले मरीजों की संख्या से ज्यादा है। राष्ट्रपति (Chinese President) शी जिनपिंग (Xi Jinping) इस कदर बेबस हैं कि वो सोच नहीं पा रहे कि क्या करें। उनके खिलाफ लोग सड़क पर उतर चुके हैं। वो मांग कर रहे हैं कि जिनपिंग कुर्सी को छोड़ें।
20 दिनों में सामने आए 24 करोड़ 80 लाख मामले
जिनपिग सरकार की एक टॉप अथारिटी का कहना है कि चीन में दिसंबर के शुरुआती 20 दिनों में 24 करोड़ 80 लाख लोग यानी जनसंख्या का 18 फीसदी हिस्सा वायरस के संपर्क में आया है। बुधवार को चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने एक आंतरिक बैठक की। इस बैठक के बाद जानकारी सामने आई कि दिसंबर महीने के शुरूआती 20 दिनों में चीन की 18 फीसदी आबादी यानी 24.8 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
सड़कों पर जिनपिंग के खिलाफ लगे नारे
चीन में कोरोनावायरस के कारण स्थिति बिगड़ती जा रही है। इसके चलते, चीन में जिनपिंग के कुर्सी छोड़ो के नारे लगे। चीन में कोरोना रिपोर्ट निगेटिव होने तक लोगों को हिरासत में रखा गया है। कोरोना के लगातार बढ़ते हुए केसों के चलते चीन में चिकित्सा सोर्स की कमी सबसे बड़ी चुनौती बनकर उभरी है। चीन में हॉस्पिटल में बेड नहीं है, वेंटिलेटर्स और दवाइयों की भी कमी है। इसके अलावा, डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की भी काफी कमी है।
पेकिंग यूनिवर्सिटी फर्स्ट हॉस्पिटल के श्वसन विशेषज्ञ वांग गुआंगफा ने कहा कि बीजिंग में अगले कुछ दिनों में कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं। वांग ने का कहना है कि कोरोना संक्रमण की नई लहर से घिरा बीजिंग चिकित्सा संसाधनों पर अतिरिक्त दबाव डाल रहा है। उन्होंने कहा कि हमें अस्पतालों में वायरस से निपटने की पूरी तैयारी करनी चाहिए। हालांकि, चीन ने ये दावा किया है कि पूरे देश में 22 दिसंबर को 4 हजार से भी कम कोविड के केस सामने आए थे।