चीन और पाकिस्तान ने शनिवार को पाकिस्तान में संयुक्त वायु सेना अभ्यास शुरू किया। दोनों देशों के बीच इस तरह का यह पांचवां युद्धाभ्यास है। वायु सेना के प्रवक्ता शेन जिंके ने कहा, ‘‘शाहीन-5 नौ से 30 अप्रैल तक चलेगा।’’ शाहीन-4 का आयोजन पिछले साल चीन में हुआ था। इसमें लड़ाकू विमानों, लड़ाकू बमवर्षक विमानों के साथ-साथ हवाई त्वरित चेतावनी एवं नियंत्रण (एईडब्ल्यूएंडसी) विमान ने हिस्सा लिया था। दोनों देश संयुक्त रूप से पीएसी जेएफ-17 थंडर या सीएसी एफसी-1 शिआओलांग लड़ाकू विमान का निर्माण करते हैं।
शेन के अनुसार संयुक्त सैन्य अभ्यासों और चीनी और पाकिस्तानी वायु सेना के बीच हाल के वर्षों में आदान-प्रदान ने दोनों सेनाओं के बीच सहयोग को कारगर तरीके से प्रगाढ़ किया है।