Corona Cases in China: चीन में कोरोना विस्फोट के बीच डॉक्टर वहां लगभग 100 मिलियन COVID केस और 10 लाख मौतों का अंदेशा जता रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, दिसंबर महीने के शुरूआती 20 दिनों में चीन की 18 फीसदी आबादी यानी 24.8 करोड़ लोग कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित हो चुके हैं।

China में 10 लाख की हो सकती है मौत

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पल्मोनरी मेडिसिन के एचओडी डॉ. नीरज कुमार गुप्ता ने शनिवार को कहा, “गणना के आधार पर हम चीन में 100 मिलियन के करीब COVID मामलों और 10 लाख मौतों की उम्मीद करते हैं, जो एक बड़ी संख्या है।” डॉ. गुप्ता ने कहा कि चीन अब उसी स्टेज पर है जहां भारत पहले था लेकिन भारत अब इस वायरस से लड़ने में काफी अनुभवी है।

डॉ. गुप्ता ने कहा, “हमने पहली लहर का सामना किया, डेल्टा वेरिएंट की दूसरी लहर और ओमिक्रॉन वेरिएंट की तीसरी लहर जो गंभीर नहीं थी लेकिन बहुत संक्रामक थी।” उन्होंने कहा कि देश की सख्त लॉकडाउन रणनीतियों के कारण चीनी नागरिकों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है।

COVID: चीन में मेडिकल सोर्स की कमी

कोरोना के लगातार बढ़ते हुए केसों के चलते चीन में मेडिकल सोर्स की कमी सबसे बड़ी चुनौती बनकर उभरी है। चीन के हॉस्पिटल में बेड नहीं है, वेंटिलेटर्स और दवाइयों की भी कमी है। इसके अलावा, डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की भी काफी कमी है। चीन में मृतकों को श्मशान में जगह नसीब नहीं हो पा रही है। वहीं दूसरी तरफ सरकार की सख्ती के चलते शुक्रवार (23 दिसंबर, 2022) को लोग सड़कों पर उतर आए। ग्वांगझू में लोगों ने चीनी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और जिनपिंग कुर्सी छोड़ो के नारे लगाए।

China से India आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का Corona Test

चीन में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सरकार भारत में भी COVID-19 की स्थिति पर पूरी सावधानी बरत रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने शनिवार को कहा, “भारत में आने के बाद जिनको बुखार होगा या कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया जाए उन्हें क्वारंटाइन करने के लिए भी हम आदेश जारी करने जा रहे हैं।” इसके साथ ही चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और थाईलैंड से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का कोरोना टेस्ट एयरपोर्ट पर ही किया जाएगा।