दक्षिण-पूर्व चीन में भूस्खलन की चपेट में आने से एक निर्माणाधीन पनबिजली रियोजना में काम कर रहे कम 34 लोगों की मौत हो गई, जबकि मलबे से 12 व्यक्तियों को जिंदा निकाला गया। चार व्यक्ति अभी लापता हैं। फुजियन प्रांत में टैनिंग काउंटी स्थित पनबिजली स्टेशन के निर्माणाधीन स्थल के रविवार (8 मई) को भूस्खलन की चपेट में आए 12 लोगों को बचा लिया गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें तीन की हालत गंभीर है। अधिकारियों ने बताया कि बारिश के कारण बचाव अभियान प्रभावित हुआ है।
चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक भूस्खलन के बाद 34 शवों को निकाला गया। 12 लोगों को जिंदा निकाला गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें से तीन की स्थिति गंभीर है। उल्लेखनीय है कि टैनिंग काउंटी में रविवार (8 मई) आए भूस्खलन में करीब एक लाख घनमीटर मिट्टी और पत्थर यहां की पनबिजली स्टेशन के अस्थायी शेड में गिर गए।
प्रांतीय बाढ़ एवं सूखा नियंत्रण कार्यालय के उप प्रमुख अधिकारी झेंग गुओन ने बताया कि भारी बारिश से बचाव कार्य में काफी मुश्किल आई। उन्होंने कहा कि इलाके के बाशिंदों को संभावित आपदा से बचाने के लिए जल्द से जल्द निकालकर सुरक्षित स्थान में पहुंचाने की जरूरत है।
मलबे में जीवित लोगों को पता लगाने के लिए श्वान दस्ते के साथ 600 से ज्यादा बचावकर्मी काम में जुट हैं। दर्जनों एंबुलेंस और सेना के वाहनों को वहां पर लगाया गया है। मूसलाधार बारिश से बचाव अभियान का काम और कठिन हो गया है।