दक्षिण पश्चिम चीन के युनान प्रांत में उस स्थान पर भूस्खलन हुआ जहां रबर की एक फैक्ट्री है और हादसे में फैक्ट्री के कम से कम छह कर्मचारियों की मौत हो गई। शुक्रवार (18 मार्च) को जिस वक्त हादसा हुआ तब सभी कर्मचारी 50 मीटर लंबे एक टीले पर दीवार बनाने मे जुटे थे। यह टीला पहाड़ी का हिस्सा है और फैक्टी परिसर इससे लगा हुआ है।
चीन की शिन्हुआ समाचार एजेन्सी की खबर के मुताबिक, टीला ढहने से सात कर्मचारी मिट्टी के ढेर में दब गए। इनमें से एक ही को जीवित निकाला जा सका। शेष छह की मौत हो गई। हादसे में बचाया गया एकमात्र व्यक्ति स्थानीय अस्पताल में मस्तिष्क के ऑपरेशन के बाद अभी भी कोमा में है। बचाव दल ने रात भर तलाशी अभियान जारी रखा। सभी पीड़ितों के शव निकाले जा चुके हैं।