Pakistan China J-35 Jet: पाकिस्तान और चीन की दोस्ती पूरी दुनिया के सामने जगजाहिर है। भारत के पड़ोसी मुल्क को समय-समय पर चीनी सरकार की तरफ से आर्थिक मदद मिलती रहती है, इसके ऊपर डिफेंस क्षेत्र में भी चीन ने पाकिस्तान को काफी सहायता की है। इसी कड़ी में अब चीन से पाकिस्तान को अत्याधुनिक जे 35 फाइटर प्लेन मिल सकते हैं। यह फाइटर जैट काफी अत्याधुनिक माने जा रहे हैं और इसे सीधे भारत के राफेल से चुनौती मिलती दिख रही है।

अब वैसे तो समय-समय पर चीन की तरफ से पाकिस्तान को हथियार दिए जाते हैं, लेकिन यह डील अलग इस वजह से मानी जा रही कि अभी तक चीन ने अपनी पांचवीं पीढ़ी के किसी भी लड़ाकू विमान का निर्यात नहीं किया है। यानी कि किसी भी दूसरे देश को अभी तक जे-35 जेट नहीं मिला है। ऐसे में अगर पाकिस्तान के साथ यह डील फाइनल हो जाती है तो पाकिस्तान पहला वो मुल्क बन जाएगा जिसे चीन पांचवीं पीढ़ी का फाइटर प्लेन निर्यात कर रहा होगा।

एअर इंडिया की फ्लाइट में यात्रियों ने गटक ली 15 लीटर शराब

पाकिस्तानी मीडिया में तो खबर चल रही हैं कि इस डील को मंजूदी दी जा चुकी है और दो साल के अंदर में सभी विमान पाकिस्तान आ जाएंगे। ऐसा माना जा रहा है कि इस समय पाकिस्तान के पास जो अमेरिका के एफ-16 विमान हैं और फ्रांस के मिराज रखे हैं, चीन के यह पांचवीं पीढ़ी वाले विमान उनको रिप्लेस कर देंगे। जानकार मान रहे हैं कि चीन की यह मदद पाकिस्तान की एयरफोर्स को काफी मजबूती देने वाली है।

जानकारी के लिए बता दें कि जे -35 ए मध्यम आकार का मल्टीरोल स्टील्थ फाइटर जेट है। इसमें ट्विन इंजन रहने वाला है। इसकी डिजाइन काफी चिकनी और पतली रखी गई है, यह हवा और जमीन दोनों से ही हमला करने में सक्षम है। लेकिन इसमें अमेरिका के F-35 की तरह शॉर्ट टेक ऑफ और वर्टिकल लैंडिंग का संस्करण नहीं है।

अगर इसकी तुलना भारत के राफेल से की जाए तो चीनी एयरक्राफ्ट के पास युद्ध का अनुभव नहीं है जबकि राफेल दुनिया के कई बड़े ऑपरेशन में अपनी क्षमता दिखा चुका है। इसके ऊपर जे-35 पांचवीं पीढ़ी का विमान है तो वहीं राफेल 4.5 पीढ़ी का।