चीन में सरकार ने इसकी सीमा तय कर दी है कि लोग आॅनलाइन क्या कह सकते हैं और यहां तक कि किस बात पर हंस सकते हैं। चीन के संस्कृति मंत्रालय ने ‘‘कम्युनिस्ट क्लासिक्स और नायकों’’ की पैरोडी पोस्ट करने वाली वेबसाइटों पर जुर्माना लगाया है। मंत्रालय ने कहा कि आइकीइ और सिना पर क्लासिक कार्यों को विकृत करने और उनका मजाक उड़ाने के लिए जुर्माना लगाया गया है। इस बात का खुलासा नहीं किया गया कि इन पर कितना जुर्माना लगाया गया है। आॅनलाइन पैरोडी पर प्रतिबंध लगाने वाले नए नियम जारी करने के दो सप्ताह से भी कम समय बाद यह मामला सामने आया है। बहरहाल, मंत्रालय ने उन वीडियो का जिक्र नहीं किया, जिनके चलते वेबसाइटों पर जुर्माना लगाया गया है।
मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि दक्षिण पश्चिम चीन के शिचुआन प्रांत में एक अन्य कंपनी शिचुआन शेंग्शी तिआनफु मीडिया पर क्रांतिकारी गीत की लोकप्रिय पैरोडी बनाने के लिए कानून के मुताबिक सबसे अधिक जुर्माना लगाया गया है। चीन इंटरनेट पर सबसे अधिक पाबंदियां लगाने वाला देश है। देश में फेसबुक और ट्विटर जैसी विदेशी सोशल मीडिया वेबसाइटों पर प्रतिबंध है और चीन राजनीति के लिहाज से संवेदनशील सामग्री को भी सेंसर करता है।
दूसरी तरफ, चीन मेंलोकप्रिय बाल किरदारों के कथित यौन और हिंसक दृश्यवाले 21 लाख से ज्यादा आॅनलाइन एनिमेटिड वीडियो और गेम्स को हटा दिया गया है। बीजिंग नगरनिगम प्रशासन के तहत कार्यरत एजेंसी ‘बीजिंग इंटीग्रेटिड लॉ एन्फॉर्स्मन्ट आॅन कल्चरल मार्केट’ के मुताबिक, पुलिस जांच के लिए 50 से ज्यादा मामले पेश किए गए हैं जबकि 8,00,000 युआन का जुर्माना लगाया गया है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने एक रिपोर्ट में बताया कि यह अभियान इस वर्ष जनवरी से मार्च तक चलाया गया।
जनवरी के अंत में बीजिंग ने एक नोटिस जारी करके वीडियो वेबसाइटों से अवैध सामग्री हटाने, अनुचित कार्टूनों से संबंधित सभी वीडियो तथा आॅनलाइन गेम्स की जांच करने तथा उन्हें शुद्ध करने का निर्देश दिया था। बीजिंग इंटीग्रेटिड लॉ एन्फॉर्स्मन्ट आॅन कल्चरल मार्केट के उप प्रमुख वांग निंगझी ने कहा कि युवाओं के शारीरिक और मानिसक सेहत को नुकसान पहुंचाने वाली आॅनलाइन सामग्री पर कार्रवाई जारी रहेगी।