दक्षिण चीन के ग्वांग्शी जुआंग स्वायत्त क्षेत्र में एक सप्ताह से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण आई बाढ़ के चलते कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है और दो अन्य लापता हैं। स्थानीय नागरिक मामलों के विभाग के अनुसार, शुक्रवार (17 जून) तक 39 हजार हेक्टेयर में लगी फसलें प्रभावित हो चुकी थीं। कई हजार मकान ढह चुके हैं और 15 हजार लोगों को नई जगह पर ले जाया गया है। भारी बारिश के कारण हुए आर्थिक नुकसान को लगभग 31.70 करोड़ यूआन (4.8 करोड़ डॉलर) आंका जा रहा है।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, नौ जून के बाद से क्षेत्र भर में बाढ़ के कुल 66 अलर्ट जारी किए गए हैं। क्षेत्रीय बाढ़ नियंत्रण मुख्यालय ने कहा कि 20 नदियों पर बने 33 गेजिंग स्टेशनों में जल स्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है।