Covid-19 China latest news: चीन में एक बार फिर से कोविड संकट गहराता जा रहा है। चीन ने पश्चिमी मेगासिटी चेंगदू के जिलों में लॉकडाउन की मियाद को बढ़ा दिया है। इसके अलावा रविवार से इन क्षेत्रों में टेस्टिंग को बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि चेंगदू की ताजा स्थिति को देखते हुए अन्य जिलों में भी कोविड परीक्षणों की घोषणा की गई है।

बता दें कि चेंगदू की अनुमानित आबादी 2 करोड़ 10 लाख के करीब है। इन सभी को कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करने और घरों में रहने की हिदायत दी गई है। वहीं जरूरी काम होने की स्थिति में हर परिवार से सिर्फ एक व्यक्ति को बाहर निकलने की इजाजत है। एहतियात के तौर पर इन इलाकों में रहने वाले सभी लोगों का आने वाले दिनों में कोविड टेस्ट किया जाएगा। फिलहाल कोविड के बढ़ते मामलों के चलते लगे प्रतिबंधों को हटाने की कोई तारीख नहीं बताई गई है।

चीन में कोरोना के मामले:

बता दें कि चीन में शनिवार को 1,673 स्थानीय कोविड मामले आए। इस दौरान सबसे अधिक 556 मामले तिब्बत से मिले हैं। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार सिचुआन प्रांत में 186 कोरोना केस मिले। वहीं शेन्ज़ेन में 89, तियानजिन में 22 मामले मिले।

बता दें कि 1 जून को शंघाई में लोगों की आवाजाही पर दो महीने के प्रतिबंध को समाप्त कर दिया गया। हालांकि इसका प्रभाव अभी भी व्यवसायों में महसूस किया जा रहा है। गौरतलब है कि चीन कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर काफी सतर्क और ‘जीरो कोविड’ पॉलिसी पर काम कर रही है।

इसके तहत कई सारे प्रतिबंध लगाए गए हैं और टीकाकरण, बेहतर चिकित्सा विज्ञान के जरिए महामारी को रोकने पर ध्यान केंद्रित है। कोरोना की शुरुआत में भी देखा गया था कि चीन की सरकार कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए अपने लोगों पर कड़े प्रतिबंध थोपने में जरा सा भी संकोच नहीं करती। कुछ इसी तरह इस बार भी देखने को मिल रही है। लोगों को घरों में रहने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।