चीन के सरकारी स्वामित्व वाले चैनल सीसीटीवी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा की खबरें दिखाए जाते समय भारत के नक्शे को जम्मू कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश के बिना दिखाए जाने के बाद गुरुवार विवाद खड़ा हो गया।
प्रधानमंत्री की यात्रा से जुड़ी एक खबर के दौरान यह नक्शा दिखाया गया। चीन अरुणाचल प्रदेश पर और जम्मू कश्मीर के हिस्सों पर दावा करता रहा है लेकिन भारत इसका पुरजोर विरोध करता रहा है।
दोनों देशों के बीच सीमा का मुद्दा अनसुलझा है और दोनों देशों के विशेष प्रतिनिधियों के बीच अब तक 18 दौर की बात हो चुकी है।
चीन का कहना है कि सीमा मुद्दा केवल 2000 किलोमीटर तक सीमित है जिसमें अधिकतर हिस्सा अरुणाचल प्रदेश में है, वहीं भारत का मानना है कि विवाद करीब 4000 किलोमीटर सीमा को लेकर है।