Covid-19 : चीन (China) एक बार फिर कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते मामलों के रहते चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां लगातार चीन (China) से हर दिन बदतर हो रहे हालात की खबरें सामने आ रही हैं। वहीं चीन (China) के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (National Health Commission) ने क्वारंटाइन (Quarantine) से जुड़ा एक बड़ा फैसला लिया है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (National Health Commission) ने घोषणा की है अब विदेशों से आने वाले यात्रियों क्वारंटाइन (Quarantine) की प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि 8 जनवरी से आने वाले यात्रियों को प्रस्थान से 48 घंटे के भीतर केवल एक नेगेटिव पोलीमरेज़ चेन रिएक्शन या पीसीआर टेस्ट दिखाने की आवश्यकता होगी। इसी के साथ आने वाली उड़ानों की संख्या की सीमाओं में भी ढील दिए जाने की घोषणा भी की गयी है।
क्यों इन हालात में ढील देने पर मजबूर हैं चीन (China)
कोरोना वायरस की सबसे ज्यादा मार झेलने वाले देश चीन को यात्रा प्रतिबंधों ने लगभग तीन वर्षों के लिए दुनिया से अलग-थलग कर दिया था। विदेशियों को 2020 के बाद से चीन में प्रवेश करने से रोक दिया गया था। यहां तक कि जब उन्हें महीनों बाद वापस जाने की अनुमति दी गई, तो यह आम तौर पर केवल व्यवसाय या पारिवारिक कारणों के रहते संभव था।
यहां तक कि कुछ चीनी नागरिक शुरू में घर लौटने में असमर्थ थे और प्रवेश करने की अनुमति मिलने वाले यात्रियों को अपने खर्च पर स्वास्थ्य जांच और क्वारंटाइन (Quarantine) से गुजरना पड़ता था। इतनी मुश्किलों को सामना कर रहे चीनी नागरिकों ने इसका विरोध किया। जिसके रहते चीन ने यह बड़ा कदम उठाया है।
Corona की गिरफ्त में भारत के 8 शहर, निरंतर बढ़ रहा नई लहर का खतरा, आज देश भर में Mock Drill, देखें Video
अर्थव्यवस्था चरमरा गयी
सोमवार को हुई यह घोषणा कोरोना वायरस को लेकर गंभीर रहने वाले और नियमों को लेकर सख्त चीन के मिजाज से एकदम अलग था। लेकिन लंबे समय से लॉकडाउन के रहते ठप पड़े कारोबार ने वहां की अर्थव्यवस्था को कुचल दिया है और जनता में इसके रहते एक गुस्सा पनपने लगा है। नवंबर के महीने में झिंजियांग क्षेत्र में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई थी, कई लोगों को संदेह था कि एक COVID लॉकडाउन ने बचाव के प्रयासों में बाधा पैदा की है, देश भर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। जिसके बाद सरकार ने प्रतिबंधों में ढील देना शुरू कर दिया है।