राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी चार्ली कर्क के हत्यारे का अब तक कोई पता नहीं चल सका है जबकि पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। हत्यारा गोली चलाने के बाद छत से कूदकर भाग गया था। अमेरिका में ‘उटाह वैली यूनिवर्सिटी’ के परिसर में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान कर्क की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह घटना उस समय हुई जब कर्क एक बहस में हिस्सा ले रहे थे।

जांच एजेंसी एफबीआई ने बताया कि जिस इलाके से कर्क पर हमले का संदिग्ध भागा था, वहां से एक अत्याधुनिक राइफल बरामद की गई है। अधिकारियों ने बताया कि ऐसा लगता है कि हमलावर की उम्र कॉलेज जाने वाले छात्रों की उम्र के बराबार है। उन्होंने बताया कि हमलावर चीख-पुकार और छात्रों में मची भगदड़ के बीच फरार हो गया।

‘अमेरिका को और भारतीयों की जरूरत नहीं,

हत्या में इस्तेमाल राइफल बरामद

एफबीआई ने इस बात की पुष्टि की कि चार्ली कर्क की हत्या में इस्तेमाल की गई राइफल बरामद कर ली गई है। एफबीआई के विशेष एजेंट रॉबर्ट बोहल्स ने बताया कि यह हथियार एक हाई पावर्ड वाली बोल्ट-एक्शन राइफल है। बोहल्स ने एक मीडिया ब्रीफिंग में बताया, “हमें लगता है कि हमने वह हथियार बरामद कर लिया है जिसका इस्तेमाल गोलीबारी में किया गया था।”

अधिकारियों ने संदिग्ध की तस्वीरें भी हासिल कर ली हैं लेकिन उन्हें सार्वजनिक नहीं किया है। बोहल्स ने कहा, “हमारे पास संदिग्ध की तस्वीरें हैं। हम उसे तलाश करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और हमें अभी तक यह पता नहीं है कि वह कितनी दूर गया है लेकिन हम पूरी कोशिश करेंगे।”

संघीय, राज्य और स्थानीय अधिकारी हमलावर की तलाश में जुटे हैं। अधिकारियों को इस हत्या के मकसद का पता नहीं चल पाया है लेकिन इस घटना ने अमेरिका में बढ़ती राजनीतिक हिंसा को लेकर चिंता को फिर से बढ़ा दिया है।

ट्रंप के करीबी चार्ली कर्क की हत्या, यूनिवर्सिटी डिबेट के दौरान हमलावर ने मारी गोली