Canada Temple Attack: कनाडा के हिंदू मंदिर पर खालिस्तान समर्थकों द्वारा किए गए हमले के चलते ठंडे पड़े भारत कनाडा रिश्ते पिछले हफ्ते और ज्यादा खराब हो गए थे। कनाडा की लगातार होती फजीहत के बाद कनाडाई पुलिस हमलावरों के खिलाफ एक्शन ले रही है। खबरें हैं कि अब पुलिस ने अब इस केस में चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसका नाम इंदरजीत गोसाल है।

हिंदू मंदिर में हमले के मामले में गिरफ्तार गोसाल को खालिस्तानी अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू का करीबी और संदिग्ध हालत में मारे गए हरदीप सिंह निज्जर के साथ काम करने वाला बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ग्रेटर टोरंटो में हिंदू मंदिर पर हमले का प्लान इंदरजीत ने ही तैयार किया था।

गिरफ्तारी के बाद क्यों हुआ रिहा

इस मामले में हैरानी की बात यह है कि खालिस्तान समर्थक गोसाल को गिरफ्तार तो किया गया लेकिन फिर कुछ समय बाद ही छोड़ दिया गया है। उसे कहा गया है कि वह कोर्ट में पेश हो। इंदरजीत गोसाल सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू का राइट हैंड माना जाता है।

निज्जर का काम देखता है इंदरजीत गोसाल

दावा यह भी है कि खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की मौत के बाद खालिस्तान रेफरेंडम का सारा काम इंदरजीत गोसाल ही देख रहा था। इस मामले में पुलिस ने बताया है कि गोसाल को 8 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था लेकिन अब जमानत पर छोड़ दिया गया है।

भारत से तनाव के बीच कनाडा ने वीजा पॉलिसी में भी किया बदलाव

बताते चलें कि 4 नवंबर को खालिस्तानियों ने कनाडा में कई मंदिरों को निशाना बनाया था और तोड़फोड़ तक की थी, जिसके जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हमले की निंदा की थी और कनाडा सरकार से कड़ा एक्शन लेने की बात कही थी।

इस मामले में कनाडा की पुलिस का कहना है कि घटना की जांच के लिए एक टीम बनाई गई है और पूरे मामले के आरोपियों के खिलाफ जांच के बाद एख्शन लिया जाएगा। पुलिस ने कहा कि हादसे के वक्त के सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं, जिससे आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत इकट्ठा हो सके।