Who is Imran Khan Wife Bushra Bibi: पाकिस्तान में इस समय राजनीतिक अस्थिरता का दौर देखने को मिल रहा है। कहने को शहबाज शरीफ की सरकार है, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थक सड़कों पर उतर चुके हैं। हिंसा हो रही है, नारे लग रहे हैं और शहबाज सरकार को उखाड़ फेंकने की बात हो रही है। बड़ी बात यह है कि इमरान खान की बेगम बुशरा बीबी इस आंदोलन को हवा दे रही हैं, कहना चाहिए इसका प्रतिनिधित्व कर रही हैं।
मुस्लिम देश की बुशरा के हिंदू राजा से क्या कनेक्शन?
पाकिस्तान की राजनीति में जितना विवाद इमरान खान को लेकर है, उतना ही रहस्य उनकी बेगम बुशरा बीबी को लेकर भी रहता है। यह हैरानी की बात है कि पाकिस्तान में किसी ने भी कभी बुशरा बीबी का चेहरा नहीं देखा है, यह अलग बात है कि उनके बयान हमेशा उन्हें सुर्खियों में रखते हैं। अब कहने को बुशरा बीबी मुस्लिम बाहुल पाकिस्तान में रहती हैं, कहने को वे इमरान खान की बेगम हैं, लेकिन उनके सीधे तार भारत के राजस्थान से जुड़ते हैं, यहां के एक महान हिंदू राजा से उनका कनेक्शन है।
जब पाकिस्तान के कोर्ट में रोने लगीं इमरान की बेगम बुशरा
किस समुदाय से आती हैं बुशरा बीबी?
कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा हुआ है कि बुशरा बीबी खुद को राजा जैसल का वंशज मानती हैं। असल में वट्टू समुदाय से ताल्लुक रखती हैं। सतलुज घाटी की प्रमुख राजपूत जनजातियों में से इसे एक मान जाता है। इस समुदाय के ज्यादातर लोग ऐसा मानते हैं कि वे जैसलमेर के संस्थापक राजा जैसल के वंशज हैं। एक थ्योरी तो यह भी चलती है कि वट्टू समुदाय के सैकड़ों लोगों को बाबा फरीदुद्दीन ने इस्लाम में कन्वर्ट करवा दिया था।
इमरान के लिए क्यों जरूरी बुशरा?
अब माना जाता है कि बुशरा बीबी पाकिस्तान में कहने को इमरान खान की बेगम हैं, लेकिन खुद को सिर्फ एक आध्यात्मिक गुरू के रूप में देखना पसंद करती हैं। इमरान भी शादी से पहले बुशरा के पास सिर्फ आध्यात्मिक ज्ञान लेने ही जाते थे। इसके ऊपर निकाह के बाद भी उन्होंने पीएम रहते हुए कभी किसी देश का दौरा बुशरा के साथ नहीं किया। बुशरा बीबी के बारे में अगर और ज्यादा जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें