पाकिस्तान की राजनीति में इस समय पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का बुरा समय चल रहा है, अभी तक वे जेल से बाहर नहीं आ पाए हैं, उनकी बेगम बुशरा बीबी की भी मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं। अब इस समय पाकिस्तान के सियासी गलियारे में खबर चल पड़ी है कि इमरान की पत्नी बुशरा बीबी कोर्ट में फूट-फूट कर रोई हैं। उन्होंने पाकिस्तान की न्याय व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल उठा दिए हैं।
बुशरा बीबी आखिर कोर्ट में रोई क्यों?
असल में इस समय बुशरा बीबी लगातार आरोप लगा रही हैं कि उनके पति इमरान खान को फर्जी मामले में फंसाया गया है, उनके खिलाफ साजिश रची गई है। इसके ऊपर वे यहां तक मानती हैं कि पाकिस्तान की अदालतों से उन्हें अब न्याय की कोई उम्मीद नहीं रह गई है। यह सबकुछ उनकी तरफ से इस्लामाबाद डिस्ट्रिक्ट मेजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने कहा गया है, वे इमरान के लिए जमानत की मांग कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मैं उन्हीं लोगों के हाथों इस समय अन्याय झेल रही हूं जिनकी जिम्मेदारी न्याय देने की है। मुझे और पीटीआई के फाउंडर को गलत तरह से फंसाया गया है।
ट्रंप और कमला ने किन 5 मुद्दों पर लड़ा अमेरिकी चुनाव
बुशरा ने आगे कहा कि अब कोई न्याय नहीं मिलने वाला है, मैं तो यहां अब न्याय मांगने भी नहीं आई हूं। सारे वकील भी बेकार हैं, मेरा खुद का वकील भी समय की बर्बादी ही रह गया है। मैं तो इस कोर्ट से पूछती हूं जो उस जेल में बंद है, क्या वो इंसान नहीं है। क्या किसी जज को उसकी हालत नहीं दिखती। अगली बार मैं इस अदालत में भी न्याय मांगने के लिए नहीं आने वाली हूं।
इमरान की बेगम पर आरोप क्या लगे?
अब जानकारी के लिए बता दें कि बुशरा बीबी तोशखाना विवाद में फंसी हुई हैं। असल में जब इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे, उन पर आरोप लगा कि उन्होंने उन तोहफों को बेच डाला जो उन्हें दूसरे मेहमानों से बतौर पीएम मिले थे। उस केस में दोनों इमरान और उनकी बेगम बुशरा को 14 साल की सजा सुनाई गई थी। अब पिछले महीने बुशरा को तो जमानत मिल गई, लेकिन इमरान खान को राहत नहीं मिल पाई है।