दुनियाभर में कोरोनावायरस का कहर जारी है। आम लोगों के साथ इस वायरस ने अफसरों और नेताओं को भी अपना निशाना बनाया है। इस बीच पहली बार संक्रमण से किसी देश के राष्ट्रपति के जान जाने की अपुष्ट जानकारियां सामने आ रही हैं। दरअसल, बुरुंडी के राष्ट्रपति पिएरे एनकुरुनजिजा की सोमवार को मौत हो गई। बताया जाता है कि खेलों के प्रति रुचि रखने वाले पिएरे की तबियत शनिवार को अचानक बिगड़ी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, रहस्यमयी तरीके से सोमवार को उनकी मौत हो गई। सरकार का कहना है कि पिएरे की जान हार्ट अटैक की वजह से गई है, जबकि कुछ रिपोर्ट्स में उनके कोरोना से मरने की बात कही गई है।

गौरतलब है कि पिछले 15 साल से बुरुंडी के राष्ट्रपति के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रहे पिएरे शनिवार को एक वॉलीबॉल मैच देखने पहुंचे थे। यहां उन्हें अचानक तबियत खराब होने का अहसास हुआ और उन्हें जल्दी में अस्पताल पहुंचाया गया। सरकारी स्टेटमेंट के मुताबिक, रविवार को उनकी स्थिति में कुछ सुधार हुआ था, लेकिन सोमवार को ही उनकी हालत अचानक खराब हुई और हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हो गई। बयान में यह भी कहा गया है कि पिएरे की मौत बिल्कुल अचानक से हुई है। इसी को देखते हुए कुछ लोगों ने राष्ट्रपति के कोरोना से मरने की आशंका जताई है।

COVID-19 Tracker LIVE Updates

लोगों को क्यों हो रहा राष्ट्रपति के कोरोना प्रभावित होने का शक?
दरअसल, बुरुंडी में राष्ट्रपति पिएरे ने कोरोना के केस सामने आने के बावजूद लॉकडाउन या अस्थाई प्रतिबंध लगाने से भी इनकार कर दिया था। ऐसे में पूरे देश में खेल से जुड़े इवेंट और राजनीतिक रैलियां जारी थी। एक अपुष्ट रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पिएरे की पत्नी को पहले ही कोरोना हो चुका था, जिसकी वजह से वे 10 दिन पहले ही देश छोड़कर इलाज के लिए केन्या के नैरोबी जा चुकी हैं।

इससे पहले बुरुंडी के अधिकारियों ने भी कोरोना संक्रमण को गंभीरता से न लेने के लिए राष्ट्रपति पिएरे पर निशाना साधा था। बता दें कि अफ्रीकी महाद्वीप में अब तक 1 लाख 97 हजार लोग संक्रमित हैं, जबकि 5 हजार से ज्यादा लोगों की इससे जान जा चुकी है। बुरुंडी में भी अब तक 83 केस आ चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद सरकारी अफसरों ने लोगों को बिना किसी डर के बाहर जाने की इजाजत दी थी।

अगस्त में राष्ट्रपति पद छोड़ने वाले थे पिएरे एनकुरुनजिजा
पिएरे 15 साल तक राष्ट्रपति रहने के बाद इस साल अगस्त में ही पद छोड़ने वाले थे। उन्हें रिटायरमेंट के बाद 5 लाख 40 हजार डॉलर और एक लग्जरी विला भी मिलने वाला था। हालांकि, इससे पहले ही पिएरे की मौत हो गई। उन्होंने राष्ट्रपति बनने से पहले स्पोर्ट्स एजुकेशन में ग्रैजुएशन किया था और वे यूनिवर्सिटी ऑफ बुरुंडी में ही असिस्टेंट टीचर थे।