ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने अमेरिका में ब्रिटेन के राजदूत पीटर मैंडेलसन को पद से हटा दिया है। इस कार्रवाई के पीछे वजह यह है कि पीटर मैंडेलसन के जेफरी एपस्टीन से संबंधों की बात सामने आ गई थी।

गुरुवार को हाउस ऑफ कॉमन्स में दिए गए एक बयान में विदेश कार्यालय के मंत्री स्टीफन डौटी ने कहा कि यह फैसला इस सप्ताह मैंडेलसन द्वारा एपस्टीन को भेजे गए ई-मेल के लोगों के सामने आने के बाद लिया गया है।

विदेश मंत्रालय ने कहा, “पीटर मैंडेलसन द्वारा लिखे गए ई-मेल में मिली अतिरिक्त जानकारी को देखते हुए प्रधानमंत्री ने विदेश सचिव से उन्हें राजदूत के पद से हटाने को कहा है।”

विदेश मंत्रालय ने कहा, “ई-मेल से पता चलता है कि जेफरी एपस्टीन के साथ पीटर मैंडेलसन का रिश्ता गहरा था और यह बात उनकी नियुक्ति के समय पता नहीं थी।”

द सन अखबार ने छापे थे ई-मेल

बुधवार को द सन अखबार ने ऐसे ई-मेल छापे थे जिनमें मैंडेलसन ने जेफरी एपस्टीन से कहा था कि वह जल्दी रिहाई के लिए लड़ें। यह ई-मेल तब का है जब जेफरी एपस्टीन को 18 महीने की जेल की सजा सुनाई जाने वाली थी। जून, 2008 में नाबालिग से वेश्यावृत्ति कराने के जुर्म में सजा शुरू होने से ठीक पहले मैंडेलसन ने एपस्टीन को कहा था, “मैं तुम्हारे बारे में बहुत सोचता हूं।”

इस बीच ही, अमेरिकी कांग्रेस की हाउस ओवरसाइट कमेटी के डेमोक्रेट्स ने एपस्टीन का 2003 का 50वां जन्मदिन एलबम जारी किया। उस समय एपस्टीन बेहद अमीर और प्रभावशाली वित्तीय कारोबारी था। उस एलबम में मैंडेलसन ने हाथ से लिखे नोट में एपस्टीन को “मेरा सबसे अच्छा दोस्त” कहा था।

जेफरी एपस्टीन ने लगा ली थी फांसी

जेफरी एपस्टीन के राजनेताओं और मशहूर हस्तियों से संपर्क थे। उसने 2019 में जेल की कोठरी में फांसी लगा ली थी। जेफरी की मौत को आत्महत्या माना गया था लेकिन बाद में उनके परिवार ने एक फोरेंसिक पैथोलॉजिस्ट के हवाले से कहा कि जेफरी की हत्या की संभावना ज्यादा है।

सितंबर 2024 में डोनाल्ड ट्रंप ने वादा किया था कि अगर वह फिर से राष्ट्रपति चुने जाते हैं, तो वह ‘एपस्टीन फ़ाइल’ की फुटेज जारी करेंगे।