Britain Finance Minister Sacked: ब्रिटेन के वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग को उनके पद से महज छह सप्ताह से कम समय में भी बर्खास्त कर दिया गया है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार बड़े पैमाने पर कटौती कर रही है जिसकी वजह से वित्तीय बाजारों में उथल-पुथल मची हुई है। बीबीसी के मुताबिक क्वार्टेंग अब वित्तमंत्री नहीं हैं। ब्रिटिश पीएम लिज़ ट्रस ने बर्खास्त किए गए क्वार्टेंग के स्थान पर कंजर्वेटिव नेतृत्व के पूर्व उम्मीदवार जेरेमी हंट को अपना नया वित्त मंत्री नियुक्त किया है। वहीं इसके पहले एक और टाइम्स अखबार ने पहले बताया था कि श्री क्वार्टेंग को बर्खास्त किए जा सकते हैं।
ब्रिटेन के वित्तमंत्री क्वार्टेंग की बर्खास्तगी ने उन्हें 1970 के बाद से ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के चांसलर बना दिया है, और अब उनकी उत्तराधिकारी ब्रिटेन जेरेमी हंट होंगी। पिछले कई महीनों से ब्रिटेन वित्तीय संकटों से जूझ रहा है और देश जीवन-यापन का संकट आ पड़ा है। क्वासी को हटाने के लिए प्रधानमंत्री लिज ट्रस की पार्टी के सांसदों ने विरोध किया। आपको बता दें कि लिज ट्रस ने जब से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यभार संभाला तभी से उनकी सरकार आर्थिक मोर्चे पर पिछड़ती हुई दिखाई दे रही थी।
लिज सरकार ने पेश किया था मिनी बजट
इसके पहले अभी हाल में ही लिज ट्रस सरकार ने मिनी बजट पेश किया था। जिसमें ये साफ तौर पर दिखाई दे रहा था कि वो महंगाई पर काबू पाने की बजाए इस मोर्चे पर असफल होती हुईं दिखाई दे रही हैं। मिनी बजट के बाद कई सांसदों ने ब्रिटिश पीएम लिज ट्रस को इस बात की चेतावनी दी कि अगर वित्तमंत्री क्वासी क्वारटेंग को नहीं हटाया गया तो पीएम लिज ट्रस को अपने ही सांसदों का विद्रोह झेलना पड़ सकता है। इसके पहले ब्रिटिश पीएम लिज ट्रस बाजार के लिए आर्थिक घोषणाएं करने जा रहीं थीं लेकिन उन्होंने इसके पहले वित्त मंत्री को बर्खास्त कर दिया।
तो क्या सही साबित हुईं ऋषि सुनक की आशंकाएं?
पिछले कुछ समय से ब्रिटेन की जनता लगातार बढ़ती महंगाई से परेशान है। वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर लोगों ने ऋषि सुनक की वापसी के लिए अभियान चला रखा है। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा कि पीएम की रेस में चल रहे ऋषि सुनक की आर्थिक नीतियों को लेकर की गई आशंकाएं सही साबित होती हुई दिखाई दे रही है।