ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पीएम के लिए निर्धारित आधिकारिक आवास 10, डाउनिंग स्ट्रीट में नहीं रहेंगे। वह उसी आवास में रहेंगे, जिसमें वे बोरिस जॉनसन सरकार में वित्त मंत्री रहते हुए रह रहे थे। उनका मानना है कि वह उसमें बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं और वह पीएम के आधिकारिक आवास से बड़ा भी है। उनका आवास 10, डाउनिंग स्ट्रीट के ऊपर है।

मीडिया सूत्रों के मुताबिक, ब्रिटिश सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि वे अपने फ्लैट में काफी खुश हैं। उनसे पहले भी वहां कई प्रधानमंत्री रह चुके हैं। खुद पीएम सुनक ने कहा था, “वे उस आवास में काफी बदलाव किये हैं और इसे काफी सजाया संवारा है। वह बहुत प्यारा है।” नंबर 10 से ऊपर का फ्लैट- जहां ऋषि सुनक रहेंगे- आधिकारिक तौर पर चांसलर के लिए निर्धारित आवास है, लेकिन वहां भी कई प्रधानमंत्री रह चुके हैं।

भारतीय मूल के 42 वर्षीय ऋषि सुनक हाल ही में प्रधानमंत्री लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद नये पीएम निर्वाचित हुए हैं। आधिकारिक आवास पर दीपावली के दिन आयोजित रिसेप्शन और अन्य कार्यक्रमों में वह शामिल हुए थे। उन्होंने इसे शानदार कार्यक्रम बताया था। इस अवसर पर उन्होंने संकल्प लिया और कहा, “मैं इस काम में एक ऐसा ब्रिटेन बनाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा, जहां हमारे बच्चे और हमारे पोते अपने दीये जला सकें और भविष्य को आशा के साथ देख सकें।”

उन्होंने ट्वीट किया, “10 डाउनिंग स्ट्रीट में आयोजित दिवाली समारोह में शिरकत कर बहुत खुशी महसूस हो रही है। मैं इस पद पर रहते हुए एक ऐसे ब्रिटेन के निर्माण के लिए हर संभव कोशिश करूंगा, जहां हमारे बच्चे और हमारे पोते-पोतियां अपने दीये जला सकें और भविष्य को आशा के साथ देख सकें।” सुनक ने इस ट्वीट के साथ 10 डाउनिंग स्ट्रीट में आयोजित दिवाली समारोह में ली गई अपनी तस्वीर भी साझा की।