सिडनी में चाकू मारकर हत्या कर दी गई भारतीय मूल की प्रभा अरूण कुमार (41) के पति और भाई ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों से प्रभा के कातिल को पकड़ने और उसे न्याय के कटघरे में लाने की भावनात्मक अपील की।
पीड़ित के पति अरुण कुमार ने सिडनी में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि मेरी पत्नी खूबसूरत दिल वाली थीं और बहुत ख्याल रखती थीं। पत्नी की नृशंस हत्या के बाद अरूण भारत से आए थे।
अरूण की पत्नी एक आईटी पेशेवर थीं। उन्होंने अपनी पत्नी के लिए न्याय की गुहार करते हुए कहा कि मैं जानता हूं कि अब उन्हें वापस नहीं लाया जा सकता लेकिन मैं चाहता हूं कि जिसने भी मेरी पत्नी का कत्ल किया है उसे न्याय के कटघरे में लाया जाए।
सिडनी: हत्यारे से भारतीय महिला ने मांगी थी अपनी जान की भीख –
उन्होंने कहा कि मैं उनका पति हूं और एक छोटी बच्ची का पिता भी, जिसने अपनी प्यारी मां को खो दिया है। अरुण कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि उनके पास कातिल के संबंध में कोई भी जानकारी है तो वे दोषी को पकड़ने में मदद करें।
उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत नहीं होता कि प्रभा के साथ यौन शोषण हुआ या लूटपाट हुई या फिर उनपर नस्ली हमला किया गया। प्रभा के भाई शंकर शेट्टी ने भी अपनी बहन के हत्यारे से आत्मसमर्पण करने की व्यक्तिगत अपील की।