प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स सम्मेलन के लिए रूस दौरे पर जाने वाले हैं। बताया गया है कि पीएम मोदी 22-23 अक्टूबर रूस में रहने वाले हैं, वहां पर उनकी ब्रिक्स देशों के प्रतिनिधियों से मुलाकात होनी है। इसके ऊपर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी पीएम मुलाकात करने वाले हैं। इस साल यह उनकी दूसरी मुलाकात होगी। माना जा रहा है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता हो सकती है।

इस बार ब्रिक्स क्यों इतना खास?

अभी के लिए खबर है कि जिन मुद्दों के साथ ब्रिक्स की पिछली बैठकें संपन्न हुई हैं, उन्हीं मुद्दों पर आगे बढ़ा जाएगा। इस बार ब्रिक्स बैठक का टॉपिक ‘वैश्विक विकास और सुरक्षा के लिए बहुपक्षवाद को मजबूत करना’ रखा गया है। अब इस सम्मेलन के दौरान पुराने कार्यों की प्रगति पर तो चर्चा होने ही वाली है, साथ में किन नई दिशाओं में आगे बढ़ा जा सकता है, कहां देशों के बीच और ज्यादा सहयोग रह सकता है, इस पर भी मंथन देखने को मिलेगा।

महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में AIMIM को भाव क्यों नहीं दे रही कांग्रेस?

जिनपिंग से मुलाकात के मायने क्या?

अब ब्रिक्स सम्मेलन को अहम इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि पीएम मोदी और जिनपिंग की संभावित बैठक की चर्चा काफी ज्यादा है। 2020 के बाद से ही दोनों देशों के बीच में द्विपक्षीय बैठक नहीं हुई है, लगातार बढ़ रहे सीमा विवाद ने भी स्थिति को सुधरने का मौका नहीं दिया था। लेकिन अब इस समय सीमा पर शांति है, माना जा रहा है कि सुधार भी हुआ है। दोनों ही देशों की सेनाओं की कई मुद्दों पर सहमति भी बन चुकी है, ऐसे में अब मोदी-जिनपिंग की द्विपक्षीय वार्ता को लेकर भी खासा उम्मीद जताई जा रही है।

पुतिन से मुलाकात के मायने क्या?

अगर यह मुलाकात हो जाती है तो दोनों ही देशों के बीच में रिश्ते फिर पटरी पर लौट सकते हैं। इसके अलावा रूसी राष्ट्रपति से तो पीएम का मिलना तय माना जा रहा है। हाल ही में वे यूक्रेन गए थे जहां उन्होंने राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की और युद्ध पर भी चर्चा की। ऐसे में भारत की कूटनीति को बरकरार रखते हुए अब वे फिर पुतिन से भी बातचीत करने वाले हैं।

यहां समझने वाली बात यह है कि दुनिया के कई देश रूस-यूक्रेन युद्ध में भारत को एक मध्यस्त की भूमिका में देखते हैं, वहां भी पीएम मोदी की लीडरशिप में विश्वास दिखा रहे हैं। ऐसे में अगर फिर पीएम मोदी राष्ट्रपति पुतिन से मिलने जा रहे हैं, इसके मायने भी अलग ही निकाले जा रहे हैं।