ब्राजील और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर तनातनी तेज हो गई है। ब्राजील के राष्ट्रपति लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा (Luiz Inacio Lula da Silva) ने साफ कहा है कि वो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से टैरिफ पर कोई बात नहीं करेंगे। उन्होंने ट्रंप के फोन कॉल के प्रस्ताव को ठुकराते हुए कहा कि ब्राजील अपने हितों की रक्षा के लिए विश्व व्यापार संगठन (WTO) सहित हर मंच का इस्तेमाल करेगा। उन्होंने कहा कि वह पीएम मोदी से बात करेंगे।

दरअसल, अमेरिका ने ब्राजील पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने का फैसला किया है, जिससे दोनों देशों के रिश्तों में खटास आ गई है। लूला ने कहा कि यह कदम दोनों देशों के संबंधों के इतिहास में बेहद अफसोसजनक है। उन्होंने बताया कि ब्राजील पहले से ही ब्रिक्स देशों के साथ मिलकर विदेशी व्यापार को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहा है।

लूला बोले – हम WTO से लेकर हर विकल्प पर विचार कर रहे हैं

ब्रासीलिया में एक कार्यक्रम के दौरान लूला ने कहा, “हम WTO से लेकर हर विकल्प पर विचार कर रहे हैं। हम अमेरिका में प्रशासन बदलने से पहले ही अपने व्यापारिक हितों को लेकर सक्रिय थे।” उन्होंने कहा कि वो ट्रंप से बात नहीं करेंगे क्योंकि ट्रंप “बात करना ही नहीं चाहते”।

लूला ने कहा, “मैं शी जिनपिंग को फोन करूंगा, मैं मोदी को भी फोन करूंगा। पुतिन से बात नहीं करूंगा क्योंकि वो फिलहाल यात्रा नहीं कर सकते। लेकिन कई राष्ट्राध्यक्षों से संपर्क करूंगा।”

‘मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता…’ जब डोनाल्ड ट्रंप से किया गया अमेरिका – रूस व्यापार को लेकर सवाल

गौरतलब है कि ब्राजील, रूस, भारत और चीन ब्रिक्स का हिस्सा हैं। ट्रंप ने हाल ही में ब्रिक्स को अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने की कोशिश बताकर इन देशों पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी दी है।

भारत ने अमेरिका को सुनाई खरी-खरी; रोकना है तो खुद रुकिए, कहा- रूस से जारी रहेगा व्यापार

बावजूद इसके लूला ने ट्रंप को नवंबर में ब्राजील के बेलेम शहर में होने वाले COP30 जलवायु सम्मेलन में आमंत्रित करने की बात कही है। उन्होंने कहा, “मैं ट्रंप को जलवायु पर बातचीत के लिए आमंत्रित करूंगा। अगर वह नहीं आते तो यह उनकी मर्जी होगी, इसका कारण दोस्ती, शिक्षा या लोकतंत्र की कमी नहीं होगा।”

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि लूला जब चाहें, उनसे बात कर सकते हैं। ट्रंप ने कहा कि उन्हें ब्राजील के लोगों से प्यार है लेकिन वहां के शासकों ने गलत फैसले लिए हैं। इस पर ब्राजील के वित्त मंत्री फर्नांडो हद्दाद ने कहा कि ट्रंप की बात अच्छी लगी और उन्हें उम्मीद है कि लूला भी बातचीत के लिए तैयार होंगे। हालांकि लूला का रुख साफ है – अमेरिका से बात तभी होगी जब शर्तें समान हों और परस्पर सम्मान के साथ हो।

टैरिफ पर अमेरिका से ‘रार’ के बीच रूस क्यों पहुंंचे अजित डोभाल? पढ़ें पूरी खबर

Explained: ‘डेड इकोनॉमी’ बताने वाले ट्रंप के परिवार की कंपनी भारत में Real Estate के कारोबार से कमा रही करोड़ों रुपये