ब्राजील में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार सभी यात्रियों की मौत हो गयी। ब्राजील में पर्यटकों के बीच लोकप्रिय ग्रामाडो शहर में रविवार को एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई वहीं, जमीन पर एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
रियो ग्रांडे डो सुल राज्य के गवर्नर एडुआर्डो लेटे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक बयान में कहा कि ग्रामाडो शहर में हुए हादसे में विमान में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई। इस विमान की नौ यात्रियों को ले जाने की क्षमता थी।
ब्राजील की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि विमान के ग्रामाडो में एक मोबाइल फोन की दुकान में दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले एक घर की चिमनी और फिर एक इमारत की दूसरी मंजिल से टकराया। ज़मीन पर मौजूद एक दर्जन से अधिक लोगों को धुएं के कारण सांस लेने में तकलीफ होने और चोटों के कारण अस्पतालों में ले जाया गया, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ब्राजील के बिजनेसमैन का प्लेन हुआ क्रैश
स्थानीय मीडिया ने बताया कि विमान को ब्राजील के व्यवसायी लुइज़ क्लाउडियो गैलियाज़ी चला रहे थे जो अपने परिवार के साथ साओ पाउलो राज्य की यात्रा कर रहे थे। लिंक्डइन पर प्रकाशित एक बयान में, गैलियाज़ी की कंपनी, गैलियाज़ी एंड एसोसिएडोस ने पुष्टि की कि 61 वर्षीय बिजनेसमैन विमान में थे औरवह अपनी पत्नी, अपनी तीन बेटियों, परिवार के कई अन्य सदस्यों और कंपनी के एक अन्य कर्मचारी के साथ यात्रा कर रहे थे। दुर्घटना में सभी खत्म हो गए।
अंधेरे में डूबा ईरान, शॉपिंग मॉल और ऑफिस भी बंद, बिजली संकट के बाद ऑनलाइन चल रहे स्कूल
सिक्योरिटी कैमरों में रियो ग्रांडे डो सुल राज्य में कैनेला एयरपोर्ट से प्रस्थान करने के दौरान विमान को ग्रामाडो में दुर्घटनाग्रस्त होने से कुछ मिनट पहले का वीडियो कैद किया गया जो एयर पोर्ट से लगभग 10 किमी दूर है।
ब्राजील का ग्रामाडो शहर पहाड़ों के बीच स्थित है और पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है। यह शहर 19वीं शताब्दी में बड़ी संख्या में जर्मन और इतालवी प्रवासियों द्वारा बसाया गया था और यह क्रिसमस की छुट्टियों के लिए एक पॉपुलर डेस्टिनेशन है। देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com का LIVE ब्लॉग