चीन में एक शख्स ने अपनी बोरियत दूर करने के लिए कुछ ऐसा किया जिसकी कोई कल्पना भी नहीं का सकता। इस शख्स ने बोर होने पर अपने नाम का ही अरेस्ट वारंट निकाल दिया। जिसके बाद चीन के इस व्यक्ति को पुलिस ने फेक अरेस्ट वारंट बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
वांग नाम के इस व्यक्ति ने 11 नवंबर 2024 को अपना फर्जी ऑनलाइन वारंट पोस्ट किया था और इसे वांटेड ऑर्डर बताया था। वारंट में शख्स ने अपनी एक तस्वीर भी लगाई थी। वांग ने इसमें मनगढ़ंत आपराधिक कबूलनामा भी किया था।
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार , वांग ने खुद को वांग यिबो बताया, जो एक प्रसिद्ध चीनी एक्टर, सिंगर और डांसर है। अपनी पोस्ट में उसने कहा, “मैं शांक्सी प्रांत के चांगझी शहर के किनयुआन काउंटी का निवासी हूं। मैंने 10 नवंबर, 2024 को एक कंपनी से 30 मिलियन युआन की वसूली की। मेरे पास एक सबमशीन गन और 500 गोलियां हैं। अगर तुम मुझे ढूंढ़ लोगे तो तुम्हें 30,000 युआन का इनाम मिलेगा।”
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फेक अरेस्ट वारंट
वांग की पोस्ट ने तुरंत लोगों का ध्यान आकर्षित किया। सोशल मीडिया पर उसकी पोस्ट जमकर वायरल हुई। मात्र 24 घंटे के भीतर पोस्ट को 3,50,000 बार देखा गया, 2500 बार लाइक किया गया और 1100 से ज्यादा बार शेयर किया गया।
अब CCTV से रखी जाएगी हिजाब पर नजर, ईरान में महिलाओं के लिए लागू हुआ सख्त कानून
वांग की पोस्ट के वायरल होते ही स्थानीय पुलिस ने इस संदिग्ध पोस्ट पर तुरंत ध्यान दिया और जांच शुरू की। कुछ ही घंटों में, उन्होंने वांग को गिरफ्तार कर लिया, जिसने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी वारंट पोस्ट किया था। अधिकारियों ने उसकी और उसके घर की गहन तलाशी ली, लेकिन हथियार या गोला-बारूद का कोई सबूत नहीं मिला। इसके अलावा किसी कंपनी से जुड़ी किसी जबरन वसूली या धोखाधड़ी की कोई रिपोर्ट नहीं थी जैसा कि वांग ने दावा किया था।
वांग का कबूलनामा
पूछताछ के दौरान वांग ने कबूल किया कि यह पूरी घटना उसके निजी जीवन में बोरियत और खराब मूड का नतीजा थी। उसने स्वीकार किया कि उसने खुद का मनोरंजन करने के लिए गिरफ्तारी वारंट बनवाया था, उसे उम्मीद नहीं थी कि यह पोस्ट इस तरह से लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाएगी। देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com का LIVE ब्लॉग