एक नई किताब में दावा किया गया है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को 1990 में बेनजीर भुट्टो के नेतृत्व वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए अलकायदा के प्रमुख ओसामा बिन लादेन से धन मिला था। पूर्व आईएसआई सदस्य खालिद ख्वाजा की पत्नी शमाम खालिद की पुस्तक ‘खालिद ख्वाजा : शहीद ए अमन’ में दावा किया गया है कि इस्लामी व्यवस्था लाने के शरीफ के संकल्प को ख्वाजा और ओसामा ने पसंद किया।
पुस्तक में कहा गया, ‘‘पीएमएल एन के प्रमुख मियां मोहम्मद नवाज शरीफ को जिया शासन के खत्म होने के बाद बेनजीर भुट्टो के नेतृत्व वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए अलकायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन से धन मिला।’’ उधर, ‘डान’ ने सोमवार को खबर दी कि ओसामा द्वारा शरीफ को बड़े पैमाने पर धन से मदद के बावजूद शरीफ सत्ता में आने के बाद अपने सभी वादों से पीछे हट गये।

