Blast in Afghanistan Kabul: नए साल के पहले दिन ही अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) में धमाका (Blast) हुआ है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक टोलो न्यूज (Tolo News) ने बताया कि रविवार को सैन्य हवाई अड्डे पर विस्फोट हुआ। तालिबानी अधिकारियों ने जानकारी दी कि सैन्य हवाई अड्डे पर एक जांच चौकी के पास हुए बम विस्फोट में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 8 अन्य घायल हुए हैं।

28 दिसंबर को तखार प्रांत में हुआ था Blast

ताकोर ने इस धमाके में हुए हताहतों की संख्या का खुलासा नहीं किया लेकिन ये जरूर बताया कि इस घटना में उनके कई नागरिकों की मौत हुई है।
इसके पहले अफगानिस्तान में बुधवार (28 दिसंबर) को उत्तरी तखार प्रांत की राजधानी तालुकान शहर में हुए एक विस्फोट हुआ था जिसमें चार लोगों के घायल हुए थे। उसके तीन दिन बाद एक बार फिर काबुल के ऑर्मी एयरपोर्ट पर ये धमाका हुआ है।

अफगानिस्तान में आए दिन हो रहे हैं Blast

खामा प्रेस ने बताया, तखार में तालिबान सुरक्षा कमांडर अब्दुल मुबीन सफी ने विस्फोट की पुष्टि की और कहा कि बम स्थानीय प्रशासनिक कर्मचारियों के डेस्क के नीचे रखा गया था। पिछले कुछ महीनों में, युद्धग्रस्त काउंटी में विस्फोटों की बढ़ती संख्या और वहां के लोगों की घटती सुरक्षा दिखाई दी है। इसके पहले सोमवार को एक विस्फोट में उत्तरी बदख्शां प्रांत के पुलिस प्रमुख की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

12 नवंबर को भी हुआ था काबुल के चीनी होटल पर हमला

इसके पहले 12 नवंबर को अफगानिस्तान में हमलावरों (Attackers) ने काबुल के चीनी होटल (Chinese Hotel) में घुसकर फायरिंग (Firing) की थी। इस हमले में 3 लोगों की मौत हुई थी जबकि 18 लोग घायल हो गए थे। इस हमले की जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 3 हमलावरों को ढेर कर दिया था। हालांकि पिछले साल से अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान के सत्ता में वापसी के बाद से उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा में सुधार का दावा किया है, लेकिन अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से भी देश में धमाके, विस्फोट और गोलीबारी होती रही है।