पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में मंंगलवार को हुए ‘गैस’ धमाके में 12 लोग घायल हो गए। इस्लामाबाद पुलिस के IG सैयद अली नासिर रिज़वी ने बताया कि सुबह करीब 10:55 बजे सुप्रीम कोर्ट की इमारत के बेसमेंट में बनी कैंटीन में गैस का धमाका हुआ। इस धमाके में घायल हुए 12 में से नौ लोगों को पॉलिक्लिनिक अस्पताल और 3 को पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (PIMS) में भर्ती कराया गया।

उन्होंने बताया कि इस्लामाबाद पुलिस, स्पेशल ब्रॉन्च, बम निरोधक दस्ता और रेस्क्यू 1122 की टीम सुप्रीम कोर्ट में धमाके वाली जगह पहुंचकर जांच की। IG ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि सुप्रीम कोर्ट की इमारत के बेसमेंट में बने कैंटीन और टी-रूम में पिछले तीन दिनों से गैस लीकेज की शिकायतें मिल रही थीं। सुप्रीम कोर्ट में काम करने वाले प्लंबर और तकनीशियन इस समस्या की जांच कर रहे थे।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में धमाके के बाद के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। धमाके की वजह से सुप्रीम कोर्ट बिल्डिंग के अंदर के कुछ हिस्सों को नुकसान पहुंचा है। वायरल वीडियो में फर्श पर खून के धब्बे दिखाई दे रहे हैं। जिस जगह धमाका हुआ, वह स्थान पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट के बेसमेंट में स्थित है। धमाके के बाद सुप्रीम कोर्ट के बाहर रिकॉर्ड किए गए कुछ अन्य वीडियो में बिल्डिंग से वकील निकले नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ‘मुवक्किल के अपराधों पर वकील से पूछताछ नहीं कर सकती जांच एजेंसी’, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, बताई वजह