Elon Musk vs Donald Trump: दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने एक बार फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार के बिग ब्यूटीफुल बिल की आलोचना की है। इतना ही नहीं उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अगर सीनेट इस बिल को मंजूरी देती है, तो वह अगले ही दिन ‘अमेरिकन पार्टी’ नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी बनाएंगे।

टेस्ला चीफ एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘ अगर यह पागलपन भरा खर्च करने वाला बिल पास हो जाता है, तो अगले दिन अमेरिका पार्टी बन जाएगी। हमारे देश को डेमोक्रेट-रिपब्लिकन यूनिपार्टी के विकल्प की जरूरत है ताकि लोगों के पास वास्तव में आवाज हो।’ उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘हर वो सांसद जो खर्च कम करने की बात करता है और फिर इस ऐतिहासिक कर्ज बढ़ाने वाले बिल के पक्ष में वोट देता है, उसे शर्म आनी चाहिए।’

अमेरिका में लाखों को नौकरियां तबाह कर देगा बिल – मस्क

बता दें कि अरबपति मस्क काफी वक्त से बिग ब्यूटीफुल बिल की कड़ी आलोचना करते आ रहे हैं। उनका मानना है कि इस बिल की वजह से अमेरिका को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा। रविवार को भी उन्होंने कहा था कि बिग ब्यूटीफुल बिल अमेरिका में लाखों नौकरियों को नष्ट कर देगा और हमारे देश को बहुत बड़ा रणनीतिक नुकसान पहुंचाएगा। यह पूरी तरह से पागलपन भरा और विनाशकारी है। यह अतीत के उद्योगों को तो फायदा देता है, लेकिन भविष्य के उद्योगों को गंभीर तरीके से नुकसान पहुंचाता है। पढ़ें पूरी खबर…

क्या है वन बिग ब्यूटीफुल बिल?

एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मतभेद वन बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर है। इस बिल की आसान शब्दों में बात की जाए को इसका मकसद यह है कि यह इनकम और प्रॉपर्टी टैक्स में इजाफा करता है और स्थायी बनाता है। वन बिग ब्यूटीफुल बिल का एक मकसद यह भी है कि अवैध तरीके से इमिग्रेशन को रोकने के लिए अमेरिकी सैन्य व रक्षा क्षमताओं के सुधार पर ज्यादा खर्च किया जा सके। इस बिल का एक उद्देश्य यह भी है कि सरकारी खर्च में ‘बर्बादी, धोखाधड़ी और दुरुपयोग’ को कम करना। साथ ही सरकार की कर्ज लेने की लिमिट को बढ़ाना भी वन बिग ब्यूटीफुल बिल में शामिल है। क्या पीछे हट गए एलन मस्क?