भूटान की शाही दंपति ने शनिवार को अपने पहले बच्चे के जन्म की जानकारी दी जिसके साथ ही यहां के लोगों को अपना युवराज मिल गया। नए युवराज का जन्म शुक्रवार को भूटान की राजधानी में हुआ। नरेश जिग्मे खेसर नाम्गयेल वांगचुक और उनकी पत्नी जेतसन पेमा की पहली संतान है। बयान में कहा गया है, ‘‘महाराज और राज परिवार युवराज के जन्म से बहुत प्रफुल्लित है।’’
शाही परिवार में नए मेहमान के आने से समूचे भूटान में जश्न है। प्रधानमंत्री ल्योनचोएन शेरिंग तोबगे ने कहा, ‘‘हम इस खबर बहुत खुशी के साथ स्वागत करते हैं। यह दिन पूरे देश में बड़े जश्न का दिन है।’’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस खुशी के मौके पर ट्वीट करके राजा वांग्चुक को बधाई दी।
Congratulations to Their Majesties The King & Queen of Bhutan on birth of their first child The Gyalsey. Tashi Delek Phuensum Tshogpar sho!
— Narendra Modi (@narendramodi) February 6, 2016