Bhagat Singh: आतंक के सबसे बड़े पनाहागार देश पाकिस्तान ने इस बार शर्मनाक हरकत की है। उसने शहीद भगत सिंह को आतंकी तक कह दिया है। इस तरह का दावा पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने लाहौर के हाई कोर्ट में किया है। इस मामले पर कांग्रेस पार्टी से लेकर आम आदमी पार्टी तक ने दखल देने की मांग की है।
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, यह पूरा का पूरा मामला लाहौर के शादमान चौक का नाम बदलकर भगत सिंह के नाम पर रखने को लेकर शुरू हुआ। भगत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन ने चौक पर उनकी मूर्ति लगाने के लिए लाहौर हाई कोर्ट में एक रिट याचिका दायर की। इसको लेकर पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने कोर्ट में हलफनामा दायर किया। पंजाब सरकार की ओर पूर्व सेना के अफसर तारिक मजीद ने एनजीओ पर ‘फर्जी’ प्रचार करके भगत सिंह को क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानी के रूप में पेश करने की साजिश रचने का भी आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि स्वतंत्रता संग्राम में भगत सिंह की कोई भूमिका नहीं थी।
भगत सिंह आतंकी थे
तारिक मजीद ने यह भी कहा कि भगत सिंह क्रांतिकारी नहीं थे, बल्कि एक अपराधी थे और आज की परिभाषा में वह एक आतंकवादी थे। उन्होंने एक ब्रिटिश पुलिस अधिकारी की हत्या की थी और इस अपराध के लिए भगत सिंह और उनके दो साथियों को फांसी दी गई थी। कमोडोर मजीद ने दावा किया कि भगत सिंह पाकिस्तान के लिए विदेशी थे और उसकी इस्लामी विचारधारा के दुश्मन थे। इतना ही नहीं उन्होंने सरकार से पाकिस्तान की विचारधारा के खिलाफ काम करने वाले भगत सिंह फाउंडेशन पर बैन लगाने का भी आग्रह किया।
‘लाहौर नहीं लखनऊ तक होता पाकिस्तान, हुकूमत को हमारा एहसान मानना चाहिए…’,
केंद्र सरकार से मामले में दखल देने की मांग
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी के सांसद ने पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला है। कांग्रेस पार्टी के सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि पाकिस्तान की सरकार को इस मामले में माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब इतिहास में देश आजाद हुआ था तो सभी लोगों ने साथ में मिलकर ही लड़ाई लड़ी थी। पाकिस्तान में कभी भी ऐसी बात नहीं हुई। वहां भी भगत सिंह का नाम बड़े सम्मान से लिया जाता रहा है। इस सरकार के बयान की मैं कड़ी निंदा करता हूं।
वहीं आम आदमी पार्टी ने भी केंद्र सरकार से इस मामले में दखल की मांग की है। आप सांसद मलविंदर सिंह कंग ने मामले में पाकिस्तान से जवाब तलब करने का भी आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि हम भगत सिंह का अपमान बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। उनकी सोच ही हमारा बुनियादी सिद्धांत है। पाकिस्तान को भगत सिंह का सम्मान करना चाहिए।