यूके की ब्यूटी क्वीन रूबी मेरी ने एक इंटरव्‍यू में बताया है कि उनका पति रोज उनके साथ रेप करता था। यही नहीं, उनकी शादी भी उनके पति के साथ जबरन की गई थी। बीबीसी को हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में मेरी ने बताया कि जब वह महज 15 साल की थीं, उनके माता-पिता ने उन्हें लेकर बांग्लादेश आ गए थे।

मेरी ने बताया कि बांग्लादेश आने के बाद परिजनों ने मेरी की शादी उसकी दोगुनी उम्र वाले एक शख्स के साथ उसकी मर्जी न होते हुए भी कर दी गई। वह शख्स मेरी को गर्भवती करना चाहता था ताकि उसे भी यूके की नागरिकता मिल जाए और वह वहीं बस जाए। अपने इंटरव्यू में मेरी ने खुलासा किया कि उसे उस यातना से तब छुटकारा मिला जब वह अपने बच्चे केा जन्म देने के लिए अपने घर वेल्स आ गई। अपने इंटरव्यू में मेरी ने कहा,” ये किसी दु:स्वपन की तरह था। जैसे आप कोई डरावनी फिल्म देख रहे हों और उसका कोई दृश्य हमेशा के लिए आपके दिमाग में बना रह जाए।” उसने आगे बताया कि कैसे उसके परिवार की छह हफ्ते की छुट्टियां अंत में छह महीने की हो गईं।

मेरी ने बताया,”मैं नीचे बैठी हुई थी और पूरे परिवार के साथ रात का खाना खा रही थी। अचानक वह (मेरी के पिता) अंदर आए और उन्होंने नीचे बैठकर खाना शुरू कर दिया। ये मेरे लिए बिल्कुल अप्रत्याशित था। मुझे ये इस तरह से याद है जैसे कि ये कल की बात हो।” उन्होंने (मेरी के पिता) ने कहा,”ऐसा बिल्कुल न होता अगर हमने रूबी की शादी न की होती।” रूबी ने कहा,” मैं सिर्फ 15 साल की थी। मैं नहीं समझ सकी थी कि उन्होंने मेरे साथ ऐसा क्यों किया? ये भयावह था। मेरे साथ गुलामों की तरह व्यवहार किया जाता था।”

अब 35 साल की हो चुकी मेरी ने अपनी शादी के बाद का अनुभव भी साझा किया है। उसने कहा,” मेरे पति मेरे साथ अच्छा व्यवहार करने की कोशिश करते थे। लेकिन बाद में, वह मेरे साथ हर रात बलात्कार किया करते थे। वह जानते थे कि मैं घर जाना चाहती हूं। वह सब कुछ जानते थे।” मेरी ने गर्भवती होने से बचने के लिए गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन करना शुरू कर दिया। ये गर्भनिरोधक गोलियां उसे उसके कजिन ने दी थीं।

हालांकि उसके पति के परिवार ने जल्दी ही इस बारे में पता लगा लिया और उससे गोलियां छीन ली गईं। हालांकि बाद में मेरी गर्भवती हो गई और उसने एक विकलांग बच्ची को समय से पहले जन्म दिया। जांच में पता चला कि उसके पति को सिटोमेगालोवायरस नाम की बीमारी थी जो अब मेरी को भी हो चुकी थी। इसी बीमारी के कारण मेरी की बेटी को भी जन्म से ही विकलांग हो गई थी।

बाद में रूबी ने 30 से ज्यादा उम्र की महिलाओं के वर्ग में मिस गैलेक्सी यूके प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। बाद में मेरी को इस प्रतियोगिता में विजेता घोषित किया गया। इसके बाद यानी साल 2017 में भी मेरी ने मिस गैलेक्सी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। वर्तमान में मेरी के पास मिस युनाइटेड किंगडम अर्थ का खिताब है।