अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा की आज 24वीं मैरिज एनिवर्सरी है। दोनों अपने इस खास दिन को हर साल की तरह इस इस साल भी बेहद हर्षोल्लास के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं। अपनी वेडिंग एनीवर्सरी के दिन ओबामा ने सोशल मीडिया पर पत्नी मिशेल ओबामा के साथ कई फोटो अपलोड की हैं। दोनों की शादी 3 अक्टूबर 1992 को हुई थी। आज भले ही ओबामा की उम्र 55 साल हो गई हो लेकिन मिशेल के साथ उनका रोमांस एक यंग कूल कपल के जैसे दी देखा जाता है। ओबामा ने इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर मिशेल के साथ अपनी रोमेंटिक फोटोज को अपलोड किया है। ओबामा ने अलग-अलग सोशल साइट्स पर एक ही जैसी फोटोज को अपलोड न करके अलग-अलग तरह की फोटोज को शेयर किया है। उन्होंने जहां फेसबुक पर मिशेल के साथ डांस करते हुए candid shot की दिलचस्प तस्वीर शेयर की।
तो वहीं इंस्टाग्राम पर मिशेल की कमर में हाथ रखे हुए मुस्कुराते हुए एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की।
ओबामा और मिशेल का रिलेशनशिप शायद दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता होगा। जो हमेशा ही अपनी रोमानियत की वजह से खबरों की सुर्खियों में रहता है।
लिहाजा इन फोटोज को देखकर भी साफ तौर पर जाहिर होता है कि दोनों के बीच में एक दूसरे के लिए कितना प्यार है। गौरतलब है कि ओबामा मिशेल के साथ रोमांस करने में जगह का लिहाज नहीं करते हैं और करें भी क्यों आखिरकार वे उनकी पत्नी जो हैं।
रात भर से ओबामा के सोशल एकाउंट पर उनके फैंस द्वारा दी गई शुभकामनाएं दी जा रही हैं। हम तो यही दुआ करते हैं कि रोमानियत से लबरेज ये कपल हमेशा इसी तरह से मुस्कुराता रहे।
पत्नी मिशेल के साथ डिनर करते ओबामा।

