बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शहादत हुसैन और उसकी पत्नी पर आज एक विशेष अदालत ने अपनी 11 वर्षीय नौकरानी को प्रताड़ित करने के आरोप तय किए जिससे इस तेज गेंदबाज का करियर खत्म हो सकता है।  महिला एवं बाल दमन निरोधक पंचाट के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘जज ने इसकी सुनवाई के लिये 22 मार्च की तिथि निर्धारित की है। ’’ बांग्लादेश की तरफ से 38 टेस्ट और 51 वनडे खेलने वाले शहादत को दोषी पाया जाता है तो फिर उसे और उसकी पत्नी जसमीन जहां को 14 साल तक की जेल हो सकती है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड शहादत को पिछले साल 13 सितंबर कोे ही सभी तरह की क्रिकेट से निलंबित कर चुका है। तब उसके खिलाफ महिला एवं बाल दमन निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।