Bangladesh Violence: बांग्लादेश में चल रहा आंदोलनउग्र हो गया और हालात इस कदर खराब हो गए कि शेख हसीना को इस्तीफा देना पड़ा और देश छोड़कर भागना पड़ा। वह भारत के हिंडन एयरबेस पहुंची। बांग्लादेश (Bangladesh Army) की आर्मी ने शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद सरकार की कमान संभाल ली है। आर्मी ने शेख हसीना को जान बचाने की खातिर 45 मिनट के अंदर देश छोड़ने को कहा था। शेख हसीना बतौर पीएम एक भाषण रिकॉर्ड करना चाहती थीं लेकिन उन्हें ऐसा करने का टाइम नहीं मिला। फिर जल्दबाजी में उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन को सौंप दिया। इसके अलावा राष्ट्रपति ने जेल में बंद विपक्षी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को रिहा करने का आदेश दिया। जानें अब तक बांग्लादेश में क्या-क्या हुआ।

  1. बांग्लादेश में स्वतंत्रता सेनानियों के रिश्तेदारों के लिए सरकारी नौकरियों में दिए गए रिजर्वेशन के विरोध में एक जुलाई से प्रदर्शन की शुरुआत हुई थी। इससे पहले पांच जून को ढाका हाईकोर्ट ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों के लिए रिजर्वेशन की व्यवस्था को फिर से लागू करने का आदेश दिया। यही वो वजह बनी जिसके बाद पूरे बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर विद्रोह शुरू हो गया था। विरोध इस तरह बढ़ा कि हालात इतने बदतर हो गए। बांग्लादेश में अब तक कम से कम 300 लोगों की जान चली गई है।
  2. सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने कहा कि हिंसा में जो भी हत्या हुईं उसमें सभी को न्याय मिलेगा और मामले की जांच की जाएगी। हमने सभी पार्टियों से बात की है। हमारे बीच एक अच्छी बातचीत हुई है। उन्होंने बताया कि पीएम शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है। हम अंतरिम सरकार का गठन करके शासन करेंगे। हमारे देश का नुकसान हो रहा है। संपत्ति का नुकसान हो रहा है। मुझे दायित्व दीजिए, मैं सब संभाल लूंगा। सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने कहा कि आपकी जो मांग है उसे हम पूरा करेंगे। देश में शांति वापस लाएंगे। तोड़फोड़-आगजनी मारपीट से दूर रहिए। आप लोग हमारे साथ मिलकर चलेंगे तो हालात सुधरेंगे। मारपीट हिंसा से कुछ नहीं मिलेगा। संघर्ष और अराजकता से दूर रहिए।
  3. सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री के सरकारी आवास ‘गणभवन’ पर धावा बोल दिया। सोशल मीडिया पर वायरल फुटेज में प्रदर्शनकारियों को हसीना के सरकारी आवास को लूटते हुए देखा गया है और उनमें से कुछ को गणभवन आवास से कुर्सियां और सोफा ले जाते हुए देखा गया। प्रदर्शनकारियों ने ढाका में अवामी लीग के ऑफिस में आग लगा दी और मुजीबुर रहमान की मूर्ति को भी तोड़ दिया।
  4. शेख हसीना ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और तुरंत देश छोड़ दिया। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना C-130 ट्रांसपोर्ट विमान से हिंडन एयर बेस पर उतरी थीं। इसके बाद भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने हिंडन एयरबेस पर बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना से मुलाकात की। यह मुलाकात काफी टाइम तक चली थी।
  5. बांग्लादेश में हिंसा के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे और देश छोड़ने की घटनाओं के साथ बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति के बारे में विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने पीएम मोदी को पूरी जानकारी दी। वहीं, लोकसभा में विदेश मंत्री एस जयशंकर से कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने मुलाकात की। जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच बांग्लादेश के हालात पर चर्चा हुई है।
  6. बांग्लादेश हिंसा के बीच पीएम हाउस में बैठक हुई। इसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और एनएसए अजित डोभाल इस बैठक में मौजूद रहे। पीएम मोदी को बांग्लादेश की स्थिति के बारे में ब्रीफ किया गया।
  7. बांग्लादेश में फैली हिंसा और अशांति के बाद असम सरकार ने पड़ोसी देश के साथ सीमा साझा करने वाले अपने सभी जिलों में सोमवार को हाई अलर्ट जारी किया। राज्य सरकार के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। असम के करीमगंज, कछार, धुबरी और दक्षिण सलमारा-मनकाचर जिले बांग्लादेश के साथ 267.5 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करते हैं।
  8. शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश छोड़कर भागने के कुछ ही घंटों बाद बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने जेल में बंद विपक्षी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को रिहा करने का आदेश दिया। खालिदा जिया को रिहा करने का फैसला विपक्ष के सदस्यों के साथ चर्चा के दौरान लिया गया। राष्ट्रपति शहाबुद्दीन ने सर्वसम्मति से बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की अध्यक्ष को बिना देरी के रिहा करने का फैसला किया।
  9. बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना राजनीति में वापसी नहीं करेंगी। उनके बेटे और पूर्व आधिकारिक सलाहकार साजिब वाजेद जॉय ने सोमवार को यह दावा किया है। उन्होंने बताया कि शेख हसीना ने अपने परिवार के कहने और अपनी सिक्योरिटी के लिए देश को छोड़ दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनकी मां ने 15 साल तक बांग्लादेश पर शासन किया। अब वह बहुत निराश थीं कि उनकी इतनी मेहनत के बाद भी अल्पसंख्यक उनके खिलाफ उठ खड़े हुए।
  10. बांग्लादेश में हिंसा के बाद कल सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश में कल स्कूल और कॉलेज खुलेंगे। इतना ही नहीं सारे सरकारी और प्राइवेट ऑफिस भी खुलेंगे।