Bangladesh Dhaka Protests News: बांग्लादेश में हिंसा अभी भी जारी है, शेख हसीना तो देश छोड़ चुकी हैं, लेकिन आगजनी से लेकर बवाल हर तरफ देखने को मिल रहा है। इस बीच शेख हसीना के अगले कदम की चर्चा भी हर तरफ हो रही है। अभी तो वे भारत में हैं, लेकिन माना जा रहा है कि वे ब्रिटेन जा सकती हैं। लेकिन वहां भी चुनौतियां कम नहीं हैं और अमेरिका ने भी उनका वीजा कैंसिल कर दिया है।
बांग्लादेश में हिंसा का कारण
बांग्लादेश में हिंसा का कारण आरक्षण है। असल में 1971 के संघर्ष के दौरान जिन जवानों ने अपनी जान दी थी, उनके परिवार वालों को नौकरी में आरक्षण देने की बात हुई थी। बांग्लादेश का युवा इसी बात से नाराज हुआ और उसने सड़कों पर उतरने का फैसला किया। माना तो यह भी जा रहा है कि यह आंदोलन कहने को छात्रों ने शुरू किया, लेकिन अब इसे जमाती ए इस्लाम और दूसरे कट्टरपंथी संगठनों ने टेकओवर कर लिया है। इसी वजह से उपद्रव ज्यादा बढ़ा है।
कौन होगा बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रमुख?
नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया है। पहले से ही ऐसी चर्चा चल रही थी, अब इस पर मुहर भी लग चुकी है।
कौन हैं शेख हसीना?– शेख हसीना का जन्म भारत को आजादी मिलने वाले साल यानी 28 सितंबर 1947 में ढाका में हुआ था। वह बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की बड़ी बेटी हैं। यहां जानिए उनके बारे में पूरी जानकारी
5 पॉइंट्स में समझिए बांग्लादेश में क्या हुआ?– शेख हसीना को बांग्लादेश में हो रहे बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शनों की वजह से इस्तीफा देना पड़ा। सोमवार को प्रदर्शनकारी ढाका स्थित पीएम आवास में घुस गए। यहां पढ़िए पूरी खबर
मोहम्मद यूनस बांग्लादेश पहुंच चुके हैं, अंतरिम सरकार के प्रमुख वही रहने वाले हैं। आज शाम को उनका शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है। शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद उनके कंधों पर अहम जिम्मेदारी आने वाली है।
सीएम एकनाथ शिंदे ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से फोन पर बात की है। उन्होंने मांग की है कि बांग्लादेश में फंसे महाराष्ट्र के लोगों को सुरक्षित वापस लाया जाए। उनके मुताबिक उन्हें विदेश मंत्री से पूरा आश्वासन मिला है।
बांग्लादेश की जेलों से कई आतंकवादी भाग गए हैं। ऐसी खबर है यह आतंकी भारत में घुसपैठ कर सकते हैं, इस वजह से बीएसएफ को सीमा पर अलर्ट कर दिया गया है।
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक जब शेख हसीना भारत पहुंची थीं, उनके पास जरूरी सामान नहीं था। उन्हें अपने लिए और अपनी बहन के लिए कुछ कपड़े भी खरीदने थे। इस वजह से हिंडन एयरबेस पर ही जो शॉपिंग कॉम्पलेक्स है, वहां पर उन्होंने कुछ खरीदारी की। हैरानी की बात यह रही कि बिल 30 हजार का आया और शेख हसीना के पास पैसे कम पड़ गए।
बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनने जा रही है। उस बीच अमेरिका की तरफ से एक बड़ा बयान सामने आया है। अमेरिका का कहना है कि वो बांग्लादेश के साथ काम करने को तैयार है, उसने वहां की स्थिति पर पैनी नजर रखी हुई है।
बांग्लादेश में रह रहे कई लोग अब सीमा पार करने की जुगत में दिख रहे हैं। इसी वजह से अब बॉर्डर पर बीएसएफ के जवानों को पैट्रोलिंग बढ़ानी पड़ रही है। उनकी तरफ से हवाई फायरिंग भी की गई है।
Bangladesh News LIVE: बांग्लादेश के आर्मी चीफ ने जानकारी दी है कि कल यानी गुरुवार को रात 8 बजे मुल्क की अंतरिम सरकार का गठन होगा और सरकार के चीफ एडवाइजर नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मोहम्मद यूनुस होंगे। इस अंतरिम सरकार में कुल 15 सदस्य होंगे।
Bangladesh News LIVE: परिधान निर्यात संवर्धन परिषद (एईपीसी) ने बुधवार को कहा कि बांग्लादेश में नागरिक अशांति के बीच खरीदार भारत में अपना ऑर्डर देने से तब तक कतराते रहेंगे, जब तक नरेन्द्र मोदी सरकार अपनी आयात नीतियों में बदलाव नहीं करती है, जिससे आयातित मानव निर्मित कपड़ों, ट्रिम्स और सहायक उपकरणों तक अधिक और आसान पहुंच हो सके। एईपीसी ने यह भी कहा कि खरीदार बांग्लादेश में अशांति से ‘बहुत चिंतित’ हैं और उनके पास देश से अपने ऑर्डर वापस लेने और कम से कम अल्पावधि में उन्हें कहीं और रखने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
Bangladesh News LIVE: बांग्लादेश से भारत आईं शेख हसीना को लेकर सामने आया है कि वह पिछले 48 घंटे से भारत में हैं। यूके-यूएस ने उन्हें शरण देने के मुद्दे पर झटका दिया है। अब उन्हें सऊदी अरब और यूएई जैसे देशों से शरण मिलने की उम्मीद हैं। हालांकि वह फिनलैंड जाने की कोशिश में भी लगी हुई हैं।
Bangladesh News LIVE: जेल से रिहा बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को नवीनीकृत पासपोर्ट मिल गया है। ‘ढाका ट्रिब्यून’ अखबार ने बीएनपी मीडिया प्रकोष्ठ के सदस्य शैरुल कबीर खान के हवाले से बताया कि जिया को नवीनीकृत पासपोर्ट मिल गया है।
Bangladesh News LIVE: शशि थरूर ने कहा कि हम स्थिरता और शांति चाहते हैं… बांग्लादेश में कुछ अशांति रही है… हालांकि हम हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ या अल्पसंख्यकों के घरों पर हमले की खबरें देखते हैं, लेकिन हम बांग्लादेशी मुस्लिम लोगों द्वारा हिंदू घरों और मंदिरों की रक्षा करने की खबरें भी देख रहे हैं… हमें केवल नकारात्मक बातों पर ध्यान केंद्रित नहीं करना चाहिए। आइए आशा करें कि मामले जल्द ही शांत और स्थिर हो जाएंगे…
खालिदा जिया की पार्टी बीएनपी की 15 सालों बाद बांग्लादेश में रैली हो रही है। उस रैली में बड़ी संख्या में समर्थक पहुंचे हैं। उनकी तरफ से शेख हसीना के खिलाफ नारेबाजी हो रही है। बड़ी बात यह है कि तारिक रहमान भी लंदन से वापस बांग्लादेश आ गए हैं।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बांग्लादेश की हिंसा पर चिंता जाहिर की है। वे कहते हैं कि बांग्लादेश में जो भी कुछ हो रहा है, उसने हमें चिंता में डाल दिया है, हम उम्मीद करते हैं कि सब ठीक होगा, बांग्लादेश का भविष्य सुरक्षित होगा और हस्तांतरण शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होगा।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश हिंसा पर बोला है कि वो पूरी मजबूती के साथ बांग्लादेशियों के साथ खड़ा है। वो उनके अच्छे भविष्य की कामना करता है।
खालिदा जिया के बेटे और बीएनपी के वर्किंग चेयरमैन तारिक रहमान ने शेख हसीना को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने पूर्व पीएम को खूनी हसीना कहकर संबोधित किया है। उन्होंने जोर देकर बोला कि हसीना ने 15 सालों में कई कत्ल लिए।
एअर इंडिया के विशेष विमान से 190 भारतीय उच्चायुक्तों की सफल वतन वापसी हो चुकी है। 30 अधिकारी अभी भी बांग्लादेश में फंसे हुए हैं जिन्हें जल्द वहां से बाहर निकाला जाएगा।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बांग्लादेश हिंसा पर बोला है कि वहां हिंदुओं पर जिस तरह से हमले हो रहे हैं, वो चिंता की बात है और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई है कि अंतरिम सरकार ने बांग्लादेश में रह रहे भारतीयों को सुरक्षा प्रदान करेगी।
शेख हसीना अभी इस समय भी भारत में मौजूद हैं। ऐसी खबर है कि वे ब्रिटेन जाना चाहती हैं, लेकिन वहां से भी उन्हें राहत नहीं मिल रही है। शरण देने को लेकर ब्रिटेन ने कोई आश्वासन नहनीं दिया है, इसके ऊपर अमेरिका ने हसीना का वीजा कैंसिल कर दिया है।
बांग्लादेश में हिंसा का दौर जारी है। इस बीच आवामी पार्टी के 20 नेताओं की निर्मम हत्या कर दी गई है। उन सभी लाश भी अब बरामद कर ली गई है। इससे पहले भी पार्टी के कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतारा गया है।