बांग्लादेश में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग सरकार या न्यायपालिका द्वारा प्रतिबंधित किए जाने तक चुनाव लड़ सकती है। बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त एएमएम नसीरुद्दीन ने कहा है कि अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग पर अगर सरकार या न्यायपालिका प्रतिबंध नहीं लगाती तो पार्टी चुनाव लड़ सकती है।

न्यूजपेपर ‘ढाका ट्रिब्यून’ की खबर के अनुसार, मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ने सोमवार को चटगांव सर्किट हाउस में चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान यह बात कही। नसीरुद्दीन ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग पूरी तरह स्वतंत्र है और उस पर कोई बाहरी दबाव नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘हम निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

सीईसी ने पिछले चुनावों में फर्जी मतदाताओं के मुद्दे को भी स्वीकार किया और मतदाता पंजीकरण में गिरावट का कारण मतदान प्रक्रिया में अविश्वास को बताया। उन्होंने जल्द ही मतदाता सूची अपडेट करने की योजना की घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘‘ मतदाता सूची अगले छह महीनों में अपडेट कर दी जाएगी। इस बार चुनाव पिछले बार की तरह नहीं होंगे। पांच अगस्त के बाद से चुनावी मामलों पर राष्ट्रीय सहमति बनाने में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है।’’

बांग्लादेश में रमजान पर 28 दिन बंद रहेंगे प्राइमरी स्कूल, दुर्गा पूजा पर रहेगी इतने दिन की छुट्टी

बांग्लादेश में 2025 के अंत और 2026 की पहली छमाही के बीच हो सकते हैं चुनाव

कुछ दिन पहले पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने कहा था कि मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस द्वारा मतदान की न्यूनतम आयु 17 वर्ष निर्धारित करने के सुझाव से चुनाव आयोग पर दबाव पड़ेगा और चुनाव प्रक्रिया में देरी हो सकती है।

अगस्त में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के अपदस्थ होने के बाद अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने वाले मोहम्मद युनूस ने सुझाव दिया था कि मतदाता की न्यूनतम आयु घटाकर 17 वर्ष कर दी जानी चाहिए। अपने विजय दिवस भाषण के दौरान यूनुस ने संकेत दिया था कि चुनाव 2026 की शुरुआत में हो सकते हैं। उन्होंने कहा था, “मोटे तौर पर कहा जाए तो चुनाव 2025 के अंत और 2026 की पहली छमाही के बीच कराए जा सकते हैं।” यूनुस ने कहा कि मतदाता सूची को अपडेट करने के बाद चुनाव कराए जाएंगे। देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com का LIVE ब्लॉग

(भाषा के इनपुट के साथ)