Bangladesh News in Hindi: बांग्लादेश में शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद भी वहां बवाल थम नहीं रहा है। शेख हसीना विरोधी सड़कों पर जश्न मना रहे हैं औऱ उनसे व उनके परिवार से जुड़ी हर चीज को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच भारत के पड़ोसी देश के चीफ जस्टिस के घर को भी निशाना बनाए जाने की खबर है।
बांग्लादेश की न्यूज वेबसाइट सनस्टार के मुताबिक, सोमवार दोपहर को ढाका के काकरैल इलाके में प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन (Chief Justice of Bangladesh Obaidul Hassan) के सरकारी आवास पर लूटपाट और तोड़फोड़ की।
5 पॉइंट्स में समझिए बांग्लादेश में क्या हुआ? शेख हसीना को किस कारण PM पद छोड़ भागना पड़ा
चीफ जस्टिस ऑफ बांग्लादेश के एक करीबी सूत्र ने द डेली स्टार को बताया कि प्रदर्शनकारी शाम को करीब 4:45 बजे मुख्य न्यायाधीश के आवास पर आए और घर से कार और फर्नीचर समेत लगभग हर चीज लूट ली। इसके अलावा उन्होंने कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया।
बांग्लादेश में मंदिरों को नुकसान पहुंचाया गया
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बवाल जारी है। न्यूज एजेंसी PTI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ढाका में उपद्रवी भीड़ ने एक भारतीय सांस्कृतिक केंद्र में तोड़फोड़ की और देशभर में चार हिंदू मंदिरों को भी मामूली नुकसान पहुंचाया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद वहां का हिंदू समुदाय चिंतित है।
Sheikh Hasina News: हिंडन एयरबेस पर शेख हसीना से मिले अजीत डोभाल, IAF दे रही सुरक्षा
पूर्व पीएम खालिदा जिया ने की शांति की अपील
शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। BNP के एक्टिंग चेयरमैन तारिक रहमान ने भी लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है। इस आंदोलन का एक चेहरा बनकर उभरे छात्र नेता नाहिद इस्लाम ने छात्रों से आह्वान किया कि वे सुनिश्चित करें कि बांग्लादेश में पैदा हुए हालात में किसी को लूटने का मौका न मिले। उन्होंने सड़कों पर खड़े छात्रों से अपील की कि वे लूटपाट करने वालों को रोकें। इसके अलावा, नाहिद इस्लाम ने छात्रों से अपील की कि कि वे तब तक शांतिपूर्वक सड़कों पर बैठे रहें जब तक कि लक्ष्य हासिल न हो जाए।