Bangladesh News: बांग्लादेश में चुनाव होने वाले हैं लेकिन उससे पहले कट्टरपंथियों द्वारा लगातार हिंदुओं और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। अब एक बार फिर वहां से एक हिंदू युवक की नृशंस हत्या की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक हत्या करने वालों ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं और जिस गैराज में युवक सो रहा था उसमें ही पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। युवक अपनी जान बचाने के लिए बाहर न आ सके इसलिए गैराज का शटर गिरा दिया। इसके चलते आग में झुलसकर शख्स की मौत हो गई है।

दरअसल, ये मामला शुक्रवार की रात है। बांग्लादेश के नरसिंदी में 23 साल के चंचल भौमिक अपनी दुकान में सो रहे थे। ऐसे में हमलावरों ने पहले दुकान का शटर गिराया और फिर दुकान पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इसके चलते चंचल नींद से उठने के बाद भी दुकान से बाहर न आ सका।

आज की बड़ी खबरें

आखिरी सांस थमने तक खड़े रहे हत्यारे

धू-धू कर जलती दुकान का शटर बंद होने और भीषण आग में झुलसने के चलते चंचल भौमिक की दर्दनाक मौत हो गई। इस दौरान वह लगातार चीख रहा था लेकिन इसके बावजूद हमलावरों का क्रूर हृदय नहीं पसीजा। जब तक चंचल की आग के चलते मौत नहीं हो गई, तब तक हमलावर वहीं मौजूद रहे।

घर का सहारा था चंचल भौमिक

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतक चंचल के सिर पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी। उसकी मां बीमार रहती हैं, और भाई दिव्यांग है। उसके पड़ोसियों ने बताया कि वह एक बेहद ही शांत स्वभाव का मेहनती शख्स था। परिवार का आरोप है कि ये धार्मिक विद्वेष से प्रेरित एक सोची-समझी साजिश से की गई निर्मम हत्या है।

यह भी पढ़ें: ओडिशा से बंगाल और फिर बांग्लादेश भेजा? 14 रिश्तेदारों की तलाश में भटकता एक परिवार

पहले भी कई हिंदुओं की हुई निर्मम हत्या

बता दें कि चंचल भौमिक से पहले दीपू चंद्र दास से लेकर खोकोन चंद्र दास जैसे हिंदुओं की हत्या हो चुकी है। कट्टरपंथी लगातार मुल्क में रहने वाले अल्पसंख्यक हिंदुओं को अपनी नफरत का शिकार बना रहे हैं। किसी को आधी रात को घर जाते वक्त मार रहे हैं, तो किसी की ईशनिंदा के आरोप में सरेआम वीडियो बनाकर हत्या कर रहे हैं।

अब जिस तरह से चंचल भौमिक की हत्या हुई है, उसने एक बार फिर कट्टरपंथियों की क्रूरता और अमानवीयता को उजागर किया है।बांग्लादेश में तनाव के बीच भारत का बड़ा कदम, राजनयिकों के परिवार को वापस बुलाएगी सरकार