Sheikh Hasina Muhammad Yunus Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं, इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दावा किया है कि अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ही इन हमलों के मास्टरमाइंड हैं। उनके इस दावे की वजह से बांग्लादेश और भारत की राजनीति में खलबली मच गई है। इसके ऊपर पूर्व प्रधानमंत्री ने इस्कॉन के चिन्मय दास प्रभु को तत्काल प्रभाव से रिहा करने की मांग कर दी है।
शेख हसीना का बड़ा खुलासा
शेख हसीना ने कहा कि आज मुझे मास किलिंग के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है। लेकिन असल में मोहम्मद यूनुस वो शख्स है जो मास किलिंग में लगे हुए हैं, छात्रों के साथ मिलकर पूरा प्लान बनाया गया है। यह लोग ही असली मास्टरमाइंड हैं। तारिक रहमान ने भी लंदन से कह दिया है कि अगर ऐसे ही मौतें होती रहीं तो यह सरकार ज्यादा नहीं चलने वाली।
बांग्लादेश में भारतीय टीवी चैनलों पर बैन लगाने की मांग
मोहम्मद यूनुस को लेकर क्या बोलीं हसीना?
पूर्व पीएम ने आगे सवाल उठाते हुए बोला कि आज शिक्षकों, पुलिस, सभी को मारा जा रहा है। हिंदू, बौध, ईसाई, सभी धर्मों के लोगों पर हमले हो रहे हैं। चर्च और कई मंदिरों को निशाना बनाया गया है। सवाल तो पूछा जाएगा कि अल्पसंख्यकों पर बांग्लादेश में हमले क्यों हो रहे हैं। अब जानकारी के लिए बता दें कि इस समय बांग्लादेश की यूनुस सरकार दुनिया के कई मुल्कों के निशाने पर है। जिस तरह से वहां पर बेहिसाब हिंसा हो रही है, उसे देखते हुए चिंताएं बढ़ गई हैं।
बांग्लादेश में कैसे बिगड़े हालात?
वैसे बांग्लादेश में तो हालात तभी से खराब हैं जब शेख हसीना को अपना ही मुल्क छोड़ना पड़ गया था। छात्रों के एक विरोध प्रदर्शन की वजह से हसीना की सत्ता छिन गई थी और इस साल पांच अगस्त को उन्होंने बांग्लादेश छोड़ दिया था। उसके बाद वहां पर अंतरिम सरकार का गठन हुआ और मोहम्मद यूनुस को प्रमुख नियुक्त कर दिया गया। लेकिन जिस तरह से अल्पसंख्यकों को पर हमले हो रहे हैं, तीन हिंदू पुजारियों की गिरफ्तारी भी हुई है, स्थिति हर बीतते दिन के साथ बस खराब होती दिख रही है।
बांग्लादेश मुद्दे पर भारत में होती राजनीति
अब बांग्लादेश में सिर्फ हमले हो रहे हैं, भारत में इस मुद्दे पर जबरदस्त राजनीति देखने को मिल रही है। एक तरफ केंद्र सरकार ने बांग्लादेश से अल्पसंख्यकों की रक्षा करने को कहा है तो वहीं दूसरी तरफ बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इस मुद्दे पर साथ खड़ी हैं। लेकिन इसके बावजूद भी बीजेपी हमलावर है और ममता पर ही आरोप लगा रही है। इस राजनीति को ठीक से समझने के लिए यहां क्लित करें