Bangladesh Hindu Attack: बांग्लादेश में हिंदू पर अत्याचार लगातार हो रहा है, यूनुस सरकार इन आरोपों का खंडन तो कर रही है, लेकिन आंकड़े और लगातार हो रही विवादित घटनाएं अलग ही कहानी बयां कर रही हैं। एक बार फिर महाशक्ति अमेरिका की तरफ से बांग्लादेश को आईना दिखाने का काम हुआ है।
बातचीत पता चल गई, यहां पढ़िए
असल में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य मोहम्मद यूनुस से अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलेवन ने फोन पर बात की है। अमेरिका की तरफ से जोर देकर कहा गया है कि सभी धर्म के लोगों की रक्षा हो, यह पहली प्राथमिकता रहनी चाहिए। व्हाइट हाउस ने एक जारी बयान में कहा है कि दोनों नेताओं ने सभी लोगों के मानव अधिकारों का सम्मान करने की बात कही है, साफ कहा गया है कि कोई किसी भी धर्म का हो, उसकी रक्षा जरूर की जाएगी।
अमेरिका की तरफ से बांग्लादेश को यह विश्वास दिया गया है कि मुश्किल समय में वो लगातार उसके साथ खड़ा है और हर जरूरी मदद वो देता रहेगा। अब जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका की तरफ से लगातार ऐसी आवाज उठ रही है जहां पर बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार का जिक्र किया जा रहा है। कुछ दिन पहले ही भारतीय मूल के एक अमेरिकी सांसद ने कहा था कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ जगन्य अपराधों को अंजाम देने वालों पर प्रतिबंध लगाना बहुत जरूरी है।
वैसे इस समय मुद्दा सिर्फ हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा का नहीं है, असल में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना जब से अपना देश छोड़ भारत आई हैं, कई दूसरे विवादों ने जन्म ले लिया है। कुछ दिन पहले ही बांग्लादेश सरकार ने भारत से अपील की है कि शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग की गई। बांग्लादेश में हिंदुओं से जुड़ी और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
