Sheikh Hasina Verdict: बांग्लादेश में एक बार फिर हालात तनावपूर्ण हो चुके हैं, हालात ऐसे बने हुए हैं कि हिंसा करने वालों को सीधे गोली मारने के आदेश जारी हुए हैं। असल में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर आज अदालत का फैसला आना है, ऐसे में इस बात की चिंता है कि एक बार फिर बांग्लादेश में हिंसा भड़क सकती है। उसी डर की वजह से सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है और हिंसा करने वालों को सीधे गोली मारने का आदेश जारी हुआ है।
शेख हसीना पर कौन सा फैसला?
जानकारी के लिए बता दें कि शेख हसीना के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण का फैसला आने वाला है। उस फैसले को देखते हुए ही अवामी लीग ने देशव्यापी बंद ता ऐलान किया। अब यूनुस सरकार ने आवामी लीग पर बैन लगा रखा है, ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार और पार्टी समर्थकों के बीच में तकरार देखने को मिल सकती है। इसी वजह से सुरक्षा ज्यादा बढ़ा दी गई है और पूरा बांग्लादेश हाई अलर्ट पर है।
शेख हसीना पर क्या आरोप लगे?
अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण को शेख हसीना, पूर्व गृह मंत्री असदुज्जामान खान कमाल और पूर्व पुलिस महानिरीक्षक चौधरी अब्दुल्ला अल-मामुन के खिलाफ फैसला सुनाना है। पिछले साल जुलाई-अगस्त में हुई हिंसा को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई होनी है। आरोप है कि उनकी तरफ से मानवता के खिलाफ अपराध किया गया। दूसरी तरफ अवामी लीग इसे एक साजिश करार देते हुए देशव्यापी बंद की अपील कर रही है।
बांग्लादेश में कैसे हैं हालात?
अभी के लिए बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के जवान चार जिलों में तैनात कर दिए गए हैं, इस लिस्ट में राजधानी ढाका को भी शामिल किया गया है। फैसले से ठीक पहले कुछ जगह हिंसक प्रदर्शन भी हुए हैं, देसी बम भी फटे हैं। इन तमाम घटनाओं को इस फैसले से जोड़कर देखा जा रहा है और इसी वजह से प्रदर्शनकारियों से सख्ती से निपटने के निर्देश हैं।
